{"_id":"69610d73faa3fbb03b054dfd","slug":"26-11-mumbai-terror-attack-alleged-mastermind-tahawwur-rana-gave-names-of-some-lawyers-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"26\/11 आतंकी हमला केस: तहव्वुर राणा ने वकीलों की सूची सौंपी, अदालत ने एनआईए को सहमति जांचने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
26/11 आतंकी हमला केस: तहव्वुर राणा ने वकीलों की सूची सौंपी, अदालत ने एनआईए को सहमति जांचने के दिए निर्देश
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:46 PM IST
विज्ञापन
सार
26/11 मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने अपने बचाव के लिए वकीलों की सूची विशेष एनआईए अदालत में दी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिए हैं कि वह वकीलों से संपर्क कर उनकी सहमति सुनिश्चित करे।
26/11 आतंकी हमला केस
- फोटो : PTI/ANI
विज्ञापन
विस्तार
26/11 मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने अपने बचाव के लिए वकीलों के नामों की एक सूची विशेष एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) अदालत में सौंपी है। पटियाला हाउस स्थित इस अदालत ने इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि वह इन वकीलों से संपर्क कर यह पता करे कि कौन राणा का पक्ष रखने के लिए सहमति देने को तैयार है।
Trending Videos
पाकिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक तहव्वुर राणा पर मुंबई में 2008 में हुए भीषण आतंकी हमलों की साजिश रचने में भूमिका का आरोप है। इन हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और बाद में प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने मुकदमे की दिशा में, राणा ने अदालत के समक्ष अपने बचाव के लिए कुछ वकीलों के नाम प्रस्तुत किए हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां आरोपी अपने लिए कानूनी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु विकल्पों की तलाश करता है।