{"_id":"68c5a08e7c37ce3aa90b96be","slug":"a-conspiracy-was-hatched-to-rob-copper-worth-55-lakhs-four-arrested-ashram-news-c-340-1-del1004-104781-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: 55 लाख के कॉपर को लूटने के लिए रची थी साजिश, चार पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: 55 लाख के कॉपर को लूटने के लिए रची थी साजिश, चार पकड़े
विज्ञापन

विज्ञापन
- अपराध शाखा ने 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद ट्रक चालक समेत आरोपियों को 48 घंटे में पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में 6000 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप से भरे ट्रक को लूटने की साजिश उसके चालक मनीष ने ही रची थी। आरोपियों ने पुलिस को दिखाया कि इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी बनकर बदमाश 6000 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप से भरे ट्रक को लूट कर ले गए। चालक को नशीला इंजेक्शन लगा दिया था। लूटे गए कॉपर स्क्रैप की कीमत 55 लाख रुपये हैं। जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी चालक मनीष, दोस्त आदित्य, कबाड़ विक्रेता अरुण सोनी और यूपी के गोंडा निवासी रमजान व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि चालक मनीष कुमार ने ही 9 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह लगभग 6,000 किलोग्राम तांबे का स्क्रैप (80 बैगों में भरा हुआ) लिबासपुर, दिल्ली से मंडोली, दिल्ली टाटा-709 ट्रक में ले जा रहा था। रात लगभग 11 बजे, सिग्नेचर ब्रिज पार करने के बाद रिंग रोड पर जाते समय स्विफ्ट गाड़ी ने ट्रक को रोक लिया। गाड़ी में सवार लोगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ऋण के बकाया किश्तों के कारण ट्रक को रोक लिया था। दो बदमाश जबरदस्ती ट्रक केबिन में आ गए। इनमें से एक ने मनीष के हाथ में इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जग प्रवेश अस्पताल में होश में आने पर पता चला कि तांबे की खेप चोरी हो गई थी।
पूछताछ में मनीष कुमार पर संदेह हुआ। वह बदल-बदल कर बयान दे रहा था। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस ने जांच के मनीष, दोस्त आदित्य, साजिश का मास्टरमाइंड और एक स्थानीय को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में 6000 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप से भरे ट्रक को लूटने की साजिश उसके चालक मनीष ने ही रची थी। आरोपियों ने पुलिस को दिखाया कि इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी बनकर बदमाश 6000 किलोग्राम कॉपर स्क्रैप से भरे ट्रक को लूट कर ले गए। चालक को नशीला इंजेक्शन लगा दिया था। लूटे गए कॉपर स्क्रैप की कीमत 55 लाख रुपये हैं। जांच के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी चालक मनीष, दोस्त आदित्य, कबाड़ विक्रेता अरुण सोनी और यूपी के गोंडा निवासी रमजान व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि चालक मनीष कुमार ने ही 9 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह लगभग 6,000 किलोग्राम तांबे का स्क्रैप (80 बैगों में भरा हुआ) लिबासपुर, दिल्ली से मंडोली, दिल्ली टाटा-709 ट्रक में ले जा रहा था। रात लगभग 11 बजे, सिग्नेचर ब्रिज पार करने के बाद रिंग रोड पर जाते समय स्विफ्ट गाड़ी ने ट्रक को रोक लिया। गाड़ी में सवार लोगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ऋण के बकाया किश्तों के कारण ट्रक को रोक लिया था। दो बदमाश जबरदस्ती ट्रक केबिन में आ गए। इनमें से एक ने मनीष के हाथ में इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जग प्रवेश अस्पताल में होश में आने पर पता चला कि तांबे की खेप चोरी हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में मनीष कुमार पर संदेह हुआ। वह बदल-बदल कर बयान दे रहा था। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस ने जांच के मनीष, दोस्त आदित्य, साजिश का मास्टरमाइंड और एक स्थानीय को गिरफ्तार कर लिया।