सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Banaras Hindu University Launch Annie Besant Fellowship for PhD Aspirants BHU Admissions Scholarships

BHU Admissions 2022: बीएचयू ने शुरू की एनी बेसेंट फेलोशिप, यहां जानें किसे मिलेगी और किसे नहीं

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 01 Aug 2022 09:01 PM IST
सार

BHU Admissions 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन स्वरूप एक नई योजना एनी बेसेंट फेलोशिप शुरू की है।

विज्ञापन
Banaras Hindu University Launch Annie Besant Fellowship for PhD Aspirants BHU Admissions Scholarships
बीएचयू : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी - फोटो : BHU
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BHU Annie Besant Fellowship 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) युवाओं की शोध क्षेत्र में रूचि बढ़ाने के लिए एक शानदार योजना लेकर आया है। इससे न केवल युवा विद्यार्थी शोध क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित होंगे बल्कि उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा।


दरअसल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू ने स्नातकोत्तर डिग्री पूरी करने के ठीक बाद अपने मेधावी छात्र- छात्राओं को बीएचयू के पीएचडी कार्यक्रमों में शामिल होने का न्योता दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने छात्र - छात्राओं के लिए प्रोत्साहन स्वरूप एक नई योजना एनी बेसेंट फेलोशिप शुरू की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

BHU Fellowship 2022: इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

यह योजना इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस - बीएचयू कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है। इस फेलोशिप के लिए विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि, उन्हें न्यूनतम 8.5 सीजीपीए के साथ शीर्ष पांच पर्सेंटाइल में होना चाहिए। बीएचयू पीएचडी प्रोग्राम के छात्रों के लिए एनी बेसेंट फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त, 2022 ही निर्धारित की गई है।

 

BHU Fellowship 2022: चार साल में पूरी करनी होगी पीएचडी थीसिस

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि फेलोशिप में शामिल होने वालों से कार्यक्रम में शामिल होने के चार साल के भीतर अपनी पीएचडी थीसिस पूरी करने की उम्मीद की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को उनके पीएचडी कार्यक्रम के दौरान सीएसआईआर/ यूजीसी के समान जेआरएफ प्रदान किया जाएगा।

 

BHU Fellowship: जेआरएफ/ नेट वालों को 5000 रुपये महीना अतिरिक्त

फेलोशिप मानदंड के अनुसार, यदि छात्र एक वर्ष के भीतर यूजीसी या सीएसआईआर की जेआरएफ/ नेट योग्यता या फिर इंस्पायर फेलोशिप आदि के लिए अर्हता प्राप्त कर लेता है, तो विश्वविद्यालय 5000/- रुपये प्रति माह नकद प्रोत्साहन के रूप में प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय द्वारा यह उम्मीद की जाती है कि छात्र वर्ष के भीतर जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त कर लेगा।

 

BHU Fellowship 2022: छात्र- छात्राओं पर लागू होंगे ये नियम

वहीं, यदि छात्र ने यूजीसी या सीएसआईआर की जेआरएफ/ नेट योग्यता या फिर इंस्पायर फेलोशिप आदि क्वालीफाई नहीं किया है तो विश्वविद्यालय पहले वर्ष में जेआरएफ के लिए प्रचलित दर पर फेलोशिप प्रदान करेगा।

जबकि यदि दूसरे वर्ष तक भी छात्र यूजीसी या सीएसआईआर की जेआरएफ/ नेट योग्यता या फिर इंस्पायर फेलोशिप आदि के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो दूसरे वर्ष से विश्वविद्यालय फेलोशिप को जेआरएफ दर के 50 फीसदी तक कम कर देगा। इसके अलावा यदि कोई छात्र किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप यानी पीएमआरएफ प्राप्त करता है, तो विश्वविद्यालय टॉप-अप फेलोशिप प्रदान नहीं करेगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed