सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Board Result Class 10th 12th 2025 Date CBSE, MPBSE, RBSE Board Result Kab Aayega High School Inter

Board Result 2025 Date: एमपी बोर्ड का रिजल्ट कल; राजस्थान और सीबीएसई पर क्या है ताजा अपडेट? यहां पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 05 May 2025 08:39 PM IST
सार

CBSE, MPBSE, RBSE Board Result 2025 Date: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अब एमपी, राजस्थान और सीबीएसई की बारी है! अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे इन बोर्ड्स के लाखों छात्रों की बेसब्री बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं परिणाम से जुड़ी ताजा अपडेट...
 

विज्ञापन
Board Result Class 10th 12th 2025 Date CBSE, MPBSE, RBSE Board Result Kab Aayega High School Inter
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Board Exam Result 2025: यूपी-बिहार सहित देश के कई राज्य बोर्डों ने 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 2 मई को पश्चिम बंगाल और उडीसा में भी बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा की गई। ऐसे में अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे एमपी, राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की बेसब्री भी बढ़ गई है। हालांकि, छात्रों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि नतीजे जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। आइए जानते हैं एमपी-राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर ताजा अपडेट क्या है।

MP Board Result Latest Update: एमपी बोर्ड रिजल्ट पर क्या है ताजा अपडेट?

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कल, यानी 6 मई को सुबह 10 बजे 10वीं, 12वीं का रिजल्ट करने वाला है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, नतीजों की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से की जाएगी। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट्स

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था। दोनों कक्षाओं के कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं में भाग लिया था। इनमें से 7,06,475 स्टूडेंट्स 12वीं के जबकि 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थियों शामिल थे।

जारी होने के बाद बिना किसी असुविधा के अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें
एमपी बोर्ड 12वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें

विज्ञापन
विज्ञापन

Rajasthan Board Result Latest Update: राजस्थान बोर्ड के नतीजे भी जल्द

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और कला संकाय का परिणाम तैयार करने में जुटा है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं छह मार्च से चार अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। जबकि 12वीं की परीक्षाएं छह मार्च से सात अप्रैल 2025 तक चली थीं। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है और नतीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, इन परीक्षाओं के नतीजे मई 2025 के दूसरे हफ्ते तक घोषित किए जा सकते हैं।

हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम जारी करेगा, उसके बाद कला संकाय का परिणाम जारी करेगा। अंत में बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी करेगा।

जारी होने के बाद बिना किसी असुविधा के अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें
राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्र यहां पंजीकरण करें

CBSE Board Result 2025: जल्द खत्म हो सकता है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार

सीबीएसई बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। तकरीबन 44 लाख छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को नतीजे घोषित किए थे। इस बार भी संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह में नतीजे जारी कर दिए जाएं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट लाइव अपडेट्स

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed