सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BSEB Bihar STET Admit Card 2025 today at bsebstet.org; Exam begins from 14 Oct

BSEB STET Admit Card: अफवाहों पर न दें ध्यान, आज ही आएगा बिहार एसटीईटी का प्रवेश पत्र, परीक्षा 14 अक्तूबर से

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 11 Oct 2025 02:24 PM IST
सार

BSEB STET Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बोर्ड ने सूचित किया है कि परीक्षा तिथि में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।
 

विज्ञापन
BSEB Bihar STET Admit Card 2025 today at bsebstet.org; Exam begins from 14 Oct
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSEB STET Admit Card 2025: सोशल मीडिया पर परीक्षा तिथि संशोधित होने की फर्जी अफवाहों के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 14 अक्तूबर से आयोजित होने वाली है।



उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड को पहचान पत्र के साथ परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य है।

विज्ञापन
विज्ञापन

14 अक्तूबर से 16 नवंबर के बीच होगी पीरक्षा

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 अक्तूबर से 16 नवंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे - माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पेपर 1 और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए पेपर 2 है। 

बीएसईबी शिक्षक भर्ती परीक्षा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और भोजपुर जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा। परीक्षा से पहले, समिति ने परीक्षा के संचालन के लिए प्रत्येक ज़िले में कर्मचारियों की तैनाती की है।

बिहार एसटीईटी परीक्षा तिथि पर फर्जी नोटिस

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 2025 की तिथि संशोधित कर दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है और 24 नवंबर से आयोजित की जाएगी।

कुछ उम्मीदवार बिहार चुनाव और छठ पर्व के मद्देनजर बीएसईबी एसटीईटी 2025 को स्थगित करने की भी मांग कर रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने एक्स पर कहा, "बिहार एसटीईटी परीक्षा 14 नवंबर से निर्धारित की गई है, जो परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से गलत समय है। इसके पीछे कारण यह है कि चुनाव के समय (नियमों के अनुसार) कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती। इसके अलावा, एक और भी बड़ी समस्या यह है कि बिहार का सबसे बड़ा त्योहार, छठ भी इसी महीने पड़ता है।"

हालांकि, बोर्ड ने इस तरह की अफवाहों को खारिज किया और बताया कि परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed