सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Benefits of learning digital marketing, know why you should make a career in it-safalta

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के फायदे, जानें आपको क्यों बनाना चाहिए इसमें कॅरिअर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Sun, 14 Jul 2024 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार

करोड़ों इंटरनेट यूजर्स के होने के चलते कई व्यवसायों, ब्रांडों, कंपनियों ने अपने पारंपरिक मार्केट को डिजिटली स्विच कर लिया है। जिसके कारण डिजिटल सेक्टर में लाखों नौकरियों का सृजन हुआ है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता जयपुर के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता जयपुर के काउंसलर्स से बात करने के लिए आप ये नंबर 8690276764 डायल कर सकते हैं। 

Benefits of learning digital marketing, know why you should make a career in it-safalta
सफलता जयपुर - फोटो : Amar Ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस करने का एक अनिवार्य तरीका हो गया है इस तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल से ग्रेजुएट युवाओं को कॅरिअर बनाने का बेहतर विकल्प मिल रहा है क्योंकि डिजिटल इंडिया अभियान की शुरूआत के बाद देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। एक आंकड़े के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या तकरीबन 1 अरब 42 करोड़ है। आज देश में इस जनसंख्या का 52 प्रतिशत हिस्सा इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगा है। 2024 तक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भारत में 75 करोड़ पार हो जाएगी। यही वजह है कि भारत की डिजिटल इकोनॉमी लगातार ग्रो करती जा रही है। जिसके 2027 तक 1 ट्रिलियन तक पहुंचने के आसार है।
Trending Videos

इसलिए हर मिनट इस क्षेत्र में लोगों के पास ढेरों अवसर उत्पन्न हो रहे हैं जो उन्हें एक आकर्षक पैकेज वाली जॉब दिला सकते हैं। McKinsey Global Institute की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक डिजिटल सेक्टर में 6.5 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा। लिहाजा उन युवाओं के लिए डिजिटल सेक्टर में बड़ी सैलरी वाली जॉब के बेहतर मौके होंगे जिन्होंने डिजिटल मार्केटिंग - ग्राफिक डिजाइन जैसी स्किल हासिल कर रखी होगी। क्योंकि आज के दौर में हर कंपनी डिजिटल विज्ञापन के जरिये ग्राहकों से जुड़ रही है। ये तरीका सस्ता भी है और इंटरनेट पर करोड़ों यूजर्स के होने के चलते फायदेमंद भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अगर आप राजस्थान में रहते हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं। तो एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल करने के लिए सफलता जयपुर के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा सफलता जयपुर काउंसलर्स से परामर्श करने के लिए आप 8690276764 पर कॉल भी कर सकते हैं। इस कोर्स के जरिए सैकड़ों युवाओं ने डिजिटल सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाया है। अब बारी आपकी है।    

ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लाभ


1-नौकरी के अवसर : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने से आपके पास नौकरी के लिए बहुत से 6-7 दर्जन विकल्प होते हैं। यह कुछ अलग-अलग डिजिटल मार्केटिंग डोमेन्स जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि में नौकरी के अवसर प्रदान करता है।

2-खुद का व्यवसाय शुरू करना : यदि आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। यह उन तकनीकों और अभ्यासों को कराता है जो आपको ऑनलाइन व्यवसाय के लिए मदद कर सकते हैं।

3-वेबसाइट बनाना : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए आप एक बेहतरीन वेबसाइट बनाने में सक्षम हो सकते हैं जो आपकी ऑनलाइन पहचान को बढ़ावा देती है। आप वेबसाइट बनाने के साथ-साथ, अच्छी वेबसाइट डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस को समझना भी सीख सकते हैं।

4-संचार के जरिए ग्राहकों तक पहुंचना : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से आप नए संचार के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचने की कला सीख सकते हैं। इसमें ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और सर्च इंजन मार्केटिंग शामिल हैं।

5-मार्केटिंग की प्रभावशीलता बढ़ाना : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से आप अपने उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग करने के लिए अधिक प्रभावशील तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको अपनी दर कम करके अधिक ग्राहकों को अपने उत्पादों और सेवाओं के बारे में बताने में मदद करता है।

6-अपने करिअर को रफ्तार देना : डिजिटल मार्किटिंग कोर्स के अध्ययन से आप अपने करिअर को रफ्तार दे सकते हैं। इससे आपके पास एक नई योग्यता होगी जो आपकी करिअर में आगे बढ़ने में मदद करेगी। आप डिजिटल सेक्टर में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या अपने करिअर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी कंपनी के अंदर एक नए पद के लिए योग्यता हासिल कर सकते हैं।

7-स्वयं का उद्यम शुरू करना : डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के माध्यम से आप स्वयं का उद्यम शुरू करने की भी तैयारी कर सकते हैं। आप एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसके जरिए आप अपने स्वयं के उत्पादों या सेवाओं के माध्यम से मार्केटिंग कर सकते हैं।
 

एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में ये है खास

  • 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज  
  • जॉब अपॉरचुनिटी
  • 20 लर्निंग टूल्स
  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
  • 8 से अधिक लाइव प्रोजेक्ट और केस स्टडीज
  • गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरिएंस्ड फैकल्टीज
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास  

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर के सफलता जयपुर पेज पर विजिट करिए। जिसके बाद हमारे काउंसलर आपसे संपर्क करेंगे।
सफलता कोर्सेज में दाखिले के बाद यहां की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में भी मार्गदर्शन करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed