सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Every youth passing out from college has a chance to become skilled, know how-safalta

कॉलेज से पासआउट हर युवा के पास स्किल्ड होने का है एक मौका, जानें कैसे

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 24 Jul 2024 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार

स्किल्ड युवाओं के लिए जॉब पोर्टल्स पर मौजूद 8 लाख से अधिक नौकरियां, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक SAFALTA Digital Skill पर क्लिक करें। या अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं। 

Every youth passing out from college has a chance to become skilled, know how-safalta
Digital Marketing Jobs - फोटो : Amar Ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या में 65 प्रतिशत भागीदारी युवाओं की है। रोजगार युवाओं के लिए हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। हाल ही भारत सरकार के आर्थिक सर्वे में सामने आया है कि देश में कॉलेज से बाहर आने वाले हर दो युवाओं में केवल एक युवा ही रोजगार के योग्य है। यानी तकरीबन 48.75 प्रतिशत युवा रोजगार के योग्य नहीं है। ऐसे युवा जो BA, B.Sc. B.Com की डिग्री होने के बाद भी बेहतर नौकरी नहीं पा सके उन्हें डिग्री के साथ साथ स्किल की जरूरत है। टीमलीज के एक सर्वे के अनुसार मौजूदा कर्मचारियों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है। क्योंकि तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी में हर कंपनी डिजिटली काम करने लगी है। 2026 तक देश को 3 करोड़ से अधिक डिजिटली स्किल्ड प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी। मौजूदा समय में लिंक्डइन, इंडीड.कॉम, नौकरी.कॉम, ग्लासडोर और फाउंडइट जैसी जॉब सर्च साइट्स पर 8 लाख से अधिक नौकरियां उपलब्ध हैं।
Trending Videos

देश में डिजिटली स्किल्ड युवाओं की बढ़ती मांग के बीच सफलता ने बेहद वाजिब फीस में Advanced Digital Marketing और Advanced Graphic Design जैसे कोर्सेज की शुरूआत की है। जिन्हें आप घर बैठे मोबाइल के जरिये 12 हफ्ते में पूरा कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिये गए लिंक पर क्लिक करें और हजारों करोड़ की डिजिटल इंडस्ट्री में अपना कॅरिअर बनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग

  • भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2024-25 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है।
  • हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में कॅरिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर जॉब हासिल हो रही है।
  • फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल सेक्टर इस समय सबसे तेजी से ग्रो कर रहा है। 2027 तक इसके 1 ट्रिलियन तक जाने के आसार हैं।
  • बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही हो रहा है।
  • मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह SEO, सोशल मीडिया, SEM और गूगल एनालिटिक्स, कंटेंट मार्केटिंग के लेटेस्ट टूल्स और मॉड्यूल्स आदि सीख लेता है।
  • हर वर्ष सैलरी ग्रोथ : डिजिटल सेक्टर में काम कर रहे युवा 1 से 2 वर्ष में ही अपनी सैलरी को डबल कर सकते हैं। साथ ही कंपनी की ब्रांडिंग-मार्केटिंग के लिए काम कर रहे इन प्रोफेशनल्स को हर कंपनी अच्छा इंक्रीजमेंट देती है।
 

बीबीए करने के बाद मुझे एक बेहतर जॉब की तलाश थी। तभी मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की जानकारी मिली। कोर्स में दाखिला ले लिया, आज डिजिटल स्किल के कारण मैं कोड रैप कंपनी के एसईओ विभाग में काम कर रहा हूं।
-गौरव जोशी(ग्रेटर नोएडा), एसईओ ट्रेनी, कोड रैप

2022 में ग्रेजुएशन करने के बाद थिएटर करने लगी। लेकिन साथ ही साथ डिजिटल स्किल के लिए सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले लिया। इस कोर्स की बदौलत आज मैं मुझे होको इंडिया कंपनी में काम मिल चुका है।
-सीमा (दिल्ली), डिजिटल मार्केटर, होको इंडिया

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

  • प्लेसमेंट असिस्टेंस

  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स

  • 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
  • 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
  • 120 घंटे लाइव क्लासेज
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन

एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी

  • जॉब असिस्टेंस

  • 34 मॉड्यूल्स

  • 8 टूल्स
  • 30 असाइनमेंट्स
  • सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन  

डिजिटल मार्केटिंग में प्रोफेशनल कॅरिअर

कॅरिअर - सालाना पैकेज
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - 7 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर - 4 लाख
एसईओ मैनेजर - 5.15 लाख
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर - 9 लाख
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर - 16 लाख
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर - 10 लाख

अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर

सफलता के Advanced Certification in Digital Marketing Programme की फीस 24,999 है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं 3 महीने के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस 19,999 रुपये है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में भी 4,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इन कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed