कॉलेज से पासआउट हर युवा के पास स्किल्ड होने का है एक मौका, जानें कैसे
स्किल्ड युवाओं के लिए जॉब पोर्टल्स पर मौजूद 8 लाख से अधिक नौकरियां, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक SAFALTA Digital Skill पर क्लिक करें। या अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं।


विस्तार
देश में डिजिटली स्किल्ड युवाओं की बढ़ती मांग के बीच सफलता ने बेहद वाजिब फीस में Advanced Digital Marketing और Advanced Graphic Design जैसे कोर्सेज की शुरूआत की है। जिन्हें आप घर बैठे मोबाइल के जरिये 12 हफ्ते में पूरा कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिये गए लिंक पर क्लिक करें और हजारों करोड़ की डिजिटल इंडस्ट्री में अपना कॅरिअर बनाएं।
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
- भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2024-25 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है।
- हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में कॅरिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर जॉब हासिल हो रही है।
- फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल सेक्टर इस समय सबसे तेजी से ग्रो कर रहा है। 2027 तक इसके 1 ट्रिलियन तक जाने के आसार हैं।
- बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही हो रहा है।
- मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह SEO, सोशल मीडिया, SEM और गूगल एनालिटिक्स, कंटेंट मार्केटिंग के लेटेस्ट टूल्स और मॉड्यूल्स आदि सीख लेता है।
- हर वर्ष सैलरी ग्रोथ : डिजिटल सेक्टर में काम कर रहे युवा 1 से 2 वर्ष में ही अपनी सैलरी को डबल कर सकते हैं। साथ ही कंपनी की ब्रांडिंग-मार्केटिंग के लिए काम कर रहे इन प्रोफेशनल्स को हर कंपनी अच्छा इंक्रीजमेंट देती है।
बीबीए करने के बाद मुझे एक बेहतर जॉब की तलाश थी। तभी मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की जानकारी मिली। कोर्स में दाखिला ले लिया, आज डिजिटल स्किल के कारण मैं कोड रैप कंपनी के एसईओ विभाग में काम कर रहा हूं।
-गौरव जोशी(ग्रेटर नोएडा), एसईओ ट्रेनी, कोड रैप
2022 में ग्रेजुएशन करने के बाद थिएटर करने लगी। लेकिन साथ ही साथ डिजिटल स्किल के लिए सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले लिया। इस कोर्स की बदौलत आज मैं मुझे होको इंडिया कंपनी में काम मिल चुका है।
-सीमा (दिल्ली), डिजिटल मार्केटर, होको इंडिया
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
-
प्लेसमेंट असिस्टेंस
-
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
- 120 घंटे लाइव क्लासेज
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी
-
जॉब असिस्टेंस
-
34 मॉड्यूल्स
- 8 टूल्स
- 30 असाइनमेंट्स
- सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
डिजिटल मार्केटिंग में प्रोफेशनल कॅरिअर
कॅरिअर - सालाना पैकेजडिजिटल मार्केटिंग मैनेजर - 7 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर - 4 लाख
एसईओ मैनेजर - 5.15 लाख
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर - 9 लाख
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर - 16 लाख
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर - 10 लाख
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
सफलता के Advanced Certification in Digital Marketing Programme की फीस 24,999 है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं 3 महीने के एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की फीस 19,999 रुपये है। आज दाखिला लेने वाले पहले 50 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में भी 4,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इन कोर्सेज की फीस युवा जीरो प्रतिशत ब्याज की आसान किश्तों में भी अदा कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं।