सब्सक्राइब करें

Live

India-Pakistan Tension Live: जम्मू में ब्लैकआउट, अंधेरा होते ही शुरू हुई फायरिंग, सुनाई दे रही धमाकों की आवाज

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 09 May 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

India Pakistan News, Operation Sindoor Live Updates News in Hindi: भारत के ऑपरेशन सिंदूर और लाहौर में पड़ोसी मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (वीरवार) रात आठ बजे जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सहित कई इलाकों में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों से असफल हमला किया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (एस-400) ने दुश्मन के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। आज सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू का दौरा किया। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उड़ी में हालातों का जायजा लिया है।

India Pakistan News Live Updates Indian Army Military Strikes Pok Pakistan Shelling LOC Uri Details in Hindi
उड़ी (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

08:30 PM, 09-May-2025
जम्मू में ब्लैक आउट
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू में फिर से गोलाबारी हो रही है। जिसके बाद जम्मू में ब्लैक आउट हो गया है। कई सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग हो रही है। जबकि कई जगहों से धमाकों की आवाजें आ रही हैं। 
07:48 PM, 09-May-2025
पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान की ओर से रात होते ही एक बार फिर से फायरिंग शुरू हो गई है। उड़ी के बाद पुंछ और कुपवाड़ा के कई इलाकों में भारी गोलाबारी हो रही है। तंगधार में भी गोलीबारी हो रही है। वहीं जम्मू में ब्लैकआउट हो गया है।
07:21 PM, 09-May-2025
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा हथियारों और तोपों से गोलीबारी फिर से शुरू हो गई है। गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं। 
 
06:45 PM, 09-May-2025
उड़ी में भारी गोलाबारी शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर से उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू हो गई है। बीते कई दिनों से सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर हमले किए जा रहे हैं। गोहालन उड़ी में भारी गोलाबारी हो रही है।
06:14 PM, 09-May-2025
सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भारी गोलीबारी हुई। इसके चलते सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की और जा रहे हैं।
06:13 PM, 09-May-2025
एलजी मनोज सिन्हा ने हालात का लिया जायजा
सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पाकिस्तान की ओर से कोशिशें की गईं, लेकिन भारतीय सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन सब कुछ कर रहा है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीमावर्ती गांवों का दौरा किया है जहां नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
06:12 PM, 09-May-2025
जवानों से मिले LG सिन्हा
शुक्रवार को बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षाबलों से मुलाकात कर सीमा क्षेत्र की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है।
 
06:11 PM, 09-May-2025
ऐसा जिंदादिल शहर रात भर धमाकों के बावजूद खामोशी ओढ़े रहा, सुबह होते ही चल पड़ा
गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमले और भारी गोलीबारी की गूंज से जम्मू शहर कांप उठा। रात करीब 8:30 बजे हमला शुरू हुआ और पूरी रात धमाके और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रही। भारतीय सेना ने हमले का माकूल जवाब देते हुए आसमान में आतंकियों के ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। रात भर लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा। सुबह 4:15 बजे धमाकों की तीव्रता फिर से बढ़ी, जो सुबह तक जारी रही। लेकिन जैसे ही घड़ी ने सुबह 8 बजाए, हालात पूरी तरह सामान्य हो गए। ऐसा प्रतीत हुआ मानो कुछ हुआ ही न हो।
04:55 PM, 09-May-2025
कुपवाड़ा में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर में बीती रात पाकिस्तान की ओर से भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी के कारण कुपवाड़ा में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।
 
04:48 PM, 09-May-2025
अब कैसा है घाटी का माहौल?
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed