Jammu: BSF ने सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को किया ढेर, रात में सीमा पार कर रहे थे आतंकी
बीएसएफ ने बताया कि 8-9 मई 2025 को बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम सात आतंकवादी मार गिराए। साथ ही पाकिस्तानी पोस्ट को भी तबाह कर दिया गया है।


विस्तार
बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ जम्मू के अनुसार, कल रात 11 बजे आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने बताया कि 8-9 मई 2025 को बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम सात आतंकवादी मार गिराए। साथ ही पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा।
उड़ी में पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद दमकल गाड़ियां तैनात
पाकिस्तान सीमापार से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। उड़ी क्षेत्र में भी वह गोलाबारी कर रहा है। ऐसे में आग लगने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए यहां दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने बताया, हमने श्रीनगर, बारामुला, सोपोर और पट्टन से एक-एक वाहन बुलाया है। क्षेत्र में भारी गोलीबारी के कारण पांच वाहनों को अलर्ट पर रखा गया है। हमारे पास एक फोम टेंडर, पांच वाटर टेंडर और पांच फायर इंजन तैयार हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन सतर्क है।
बंकरों में छिपे रहे लोग, उजड़े आशियाने देख रोए, पाकिस्तान को कोसा
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें जवाब दिया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार के आतंकी शिविरों पर हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है। मंगलवार देर रात हमले के बाद बुधवार देर रात भी पीओके से तंगधार और उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की गई।
गोलाबारी के दौरान लोग बंकरों में छिपे थे। वीरवार सुबह जब वह निकले तो अपने उजड़े आशियानों को देख रोना आ गया। पाकिस्तान को कोसा भी। उन्होंने बताया कि रात धमाकों की आवाज से वह सिहरते रहे। पता नहीं क्या होगा। जान किसी तरह बची है। पाकिस्तानी सेना के ताजा हमले में उड़ी सेक्टर के सीमा से लगे गांवों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, वाहनाें को भी नुकसान पहुंचा है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- Jammu: पाकिस्तान के असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, उरी जाएंगे उपराज्यपाल