Border live: IB से सटे गांवों के लोग बोले- पाक में कोई आतंकी ठिकाना है तो किया जाए ध्वस्त, गोलाबारी का डर नहीं
लोगों का कहना है कि वह अपने घरों में बने बंकरों में रातें गुजार लेंगे, लेकिन घर और गांव छोड़कर नहीं जाएंगे। अब वह शाम ढलने से पहले रोजमर्रा का काम खत्म कर बंकरों में रात गुजार रहे हैं।


विस्तार
हम डरने वाले नहीं हैं, पाकिस्तान में आतंकियों के जो ठिकाने बचे हैं उन्हें भी ध्वस्त किया जाए। ताकि फिर कभी पाकिस्तान भारत की तरफ नजर उठा कर न देख पाए। यह कहना है भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों के लोगों का।
स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने कहा कि हमने इस तरह के हालात पहले भी देखे हैं। भले ही इस तरह का माहौल अन्य इलाकों के लोगों के लिए डराने वाला हो, लेकिन सीमावर्ती लोगों में किसी तरह का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने गांव में ही सुरक्षा बलों के साथ डटे रहेंगे। अगर सुरक्षा बलों के साथ आगे बढ़ने का मौका मिला तो पीछे नहीं रहेंगे। सीमावर्ती लोगों के लिए पाकिस्तान एक नासूर बन चुका है और अब जब इसका इलाज होना शुरू हुआ है तो सब यही चाहते हैं कि यह बीमारी जड़ से खत्म हो।
बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित महिलाएं
सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच सीमावर्ती महिलाओं के हौसले भी बुलंद हैं, हालांकि यह महिलाएं इस तरह के माहौल के शांत होने की प्रार्थना मंदिरों में कर रही हैं। सीमावर्ती गांव गुज्जर चक में बुजुर्ग महिलाओं ने एक मंदिर में भजन कीर्तन कर भगवान से शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा हम जिएंगे और मरेंगे अपने ही गांव में लेकिन ऐसा माहौल नहीं चाहते, जिसमें किसी ओर भी बेकसूरों की जान जाए। 65 वर्षीय ब्यासो देवी ने कहा कि हमारी तो उम्र हो चुकी है, लेकिन बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं क्योंकि इस तरह का माहौल अच्छे भविष्य का संकेत नहीं है। यही बात गांव की अन्य बुजुर्ग महिलाएं भी सोचती है और इसलिए रोजाना हम सब मिलकर मंदिर में कुछ समय के लिए भजन-कीर्तन कर भगवान से शांति की प्रार्थना करते हैं।
यह भी पढ़ें- Indo-Pak Conflict: भारत ने पाकिस्तान की सीमा में ही मार गिराया F-16 लड़ाकू विमान, इस मिसाइल से किया नेस्तनाबूद
संबंधित वीडियो-