Live
India-Pakistan Tension Live: अंधेरा होते ही पाक से फिर फायरिंग, उड़ी, पुंछ और कुपवाड़ा में गोलीबारी जारी
India Pakistan News, Operation Sindoor Live Updates News in Hindi: भारत के ऑपरेशन सिंदूर और लाहौर में पड़ोसी मुल्क के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (वीरवार) रात आठ बजे जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सहित कई इलाकों में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों से असफल हमला किया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (एस-400) ने दुश्मन के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। आज सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू का दौरा किया। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उड़ी में हालातों का जायजा लिया है।


लाइव अपडेट
पाकिस्तान की ओर से रात होते ही एक बार फिर से फायरिंग शुरू हो गई है। उड़ी के बाद पुंछ और कुपवाड़ा के कई इलाकों में भारी गोलाबारी हो रही है। तंगधार में भी गोलीबारी हो रही है।
#WATCH | Uri, J&K: Gunshots and explosions heard as Pakistan resumes arms and artillery fire along the LOC in Uri sector.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Visuals deferred by unspecified time. pic.twitter.com/7AngrvttIp
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर से उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू हो गई है। बीते कई दिनों से सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर हमले किए जा रहे हैं। गोहालन उड़ी में भारी गोलाबारी हो रही है।
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर भारी गोलीबारी हुई। इसके चलते सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की और जा रहे हैं।
सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा पाकिस्तान की ओर से कोशिशें की गईं, लेकिन भारतीय सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन सब कुछ कर रहा है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीमावर्ती गांवों का दौरा किया है जहां नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है।
शुक्रवार को बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षाबलों से मुलाकात कर सीमा क्षेत्र की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है।
गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमले और भारी गोलीबारी की गूंज से जम्मू शहर कांप उठा। रात करीब 8:30 बजे हमला शुरू हुआ और पूरी रात धमाके और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रही। भारतीय सेना ने हमले का माकूल जवाब देते हुए आसमान में आतंकियों के ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। रात भर लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा। सुबह 4:15 बजे धमाकों की तीव्रता फिर से बढ़ी, जो सुबह तक जारी रही। लेकिन जैसे ही घड़ी ने सुबह 8 बजाए, हालात पूरी तरह सामान्य हो गए। ऐसा प्रतीत हुआ मानो कुछ हुआ ही न हो।
जम्मू-कश्मीर में बीती रात पाकिस्तान की ओर से भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी के कारण कुपवाड़ा में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।
#WATCH | J&K | A residential building in Kupwara suffered damage after heavy cross-border shelling by Pakistan last night. pic.twitter.com/G4MZjzK2U2
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही एलओसी और भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बेवजह फायरिंग जारी थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो सीधे नागरिकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की जा रही है। गुरुवार रात जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती कस्बे में पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलाबारी में वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में नागरिक के घरों को नुकसान पहुंचा।