HTET Eligibility Criteria: हरियाणा में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
Haryana Teacher Eligibility Test: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने HTET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक ऑनलाइन होंगे। यहां जानिए शैक्षिक योग्यताएं और आवेदन प्रक्रिया...
विस्तार
HTET Application Process: हरियाणा में प्राइमरी, टीजीटी या पीजीटी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अपडेट है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2026 की परीक्षा तिथियों का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2026 को दो शिफ्ट में कराई जाएगी। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से एचटेट 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अंतिम तिथि की सटीक जानकारी अभी बोर्ड की ओर से जारी नहीं की गई है, लेकिन जनवरी 2026 होने की उम्मीद है। इसलिए HBSE ने अभ्यर्थियों को नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़े: BEL Vacancy 2025: यूपी में निकलीं अप्रेंटिस की नौकरियां, स्नातक पास और डिप्लोमा धारक कर सकते हैं आवेदन
तीन लेवल में होगी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से एचटेट परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी। पहले लेवल में प्राइमरी टीचर (PRT), दूसरे लेवल में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और तीसरे में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। पीआरटी के लिए आवेदक को बारहवीं पास और डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए। टीजीटी के लिए स्नातक डिग्री और बीएड होना अनिवार्य है। पीजीटी के लिए पीजी और बीएड होना चाहिए।
ये भी पढ़े: MPPSC: एमपीपीएससी ने की दस भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, इन तारीखों पर होंगे एग्जाम, देखें शेड्यूल
HTET 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन?
HTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं—
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर “HTET January 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।