UP Board Practical Exam: जानें किस मंडल में कब होंगी यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, नोट करें शेड्यूल
UP Board Practical Exam Date Out: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में कराएगा। बोर्ड ने दोनों चरणों की तिथियां घोषित कर दी हैं। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक और दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच होंगी।
विस्तार
UP Board Intermediate Practical Exam Date: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2026 इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होंगी, ताकि सभी मंडलों में मूल्यांकन सुचारू और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सके। सचिव ने छात्रों से भी अपील की है कि वे अपने विद्यालयों से संपर्क में रहें, प्रैक्टिकल फाइलें और रिकॉर्ड समय पर पूरा करें और परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें।
पहला चरण: 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026
पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इस चरण में निम्नलिखित मंडलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा-
- आगरा
- सहारनपुर
- बरेली
- लखनऊ
- झांसी
- चित्रकूट
- अयोध्या
- आजमगढ़
- देवीपाटन
- बस्ती
इस दौरान 29 और 30 जनवरी को परीक्षाएं नहीं होंगी, क्योंकि इन दो दिनों में यूपीटीईटी की लिखित परीक्षा निर्धारित है। यूपीटीईटी के चलते कई विद्यालयों में अवकाश रहेगा, इसलिए इन तिथियों पर प्रैक्टिकल रोकने का निर्णय लिया गया है।
दूसरा चरण: 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026
दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच होंगी। इस चरण में निम्नलिखित मंडलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा-
- अलीगढ़
- मेरठ
- मुरादाबाद
- कानपुर
- प्रयागराज
- मिर्जापुर
- वाराणसी
- गोरखपुर
दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि किसी भी मंडल में भीड़भाड़ न हो और सभी छात्रों को समान रूप से परीक्षा देने का अवसर मिल सके।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करानी होंगी। परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर परिषद द्वारा मांगा जा सकेगा।
#upboardpryj #PracticalExams2026 pic.twitter.com/ixSBhPFXI2
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) December 16, 2025
हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन से होगा प्रैक्टिकल
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होंगी। वहीं, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
प्राप्तांक अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से सक्रिय कर दी जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह में संपन्न कराई जाएंगी।