NBEMS: डीएनबी परीक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण नोटिस जारी, एनबीईएमएस ने परीक्षार्थियों को दी चेतावनी, जरूर पढ़ें
NBEMS DNB 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने डीएनबी 2025 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बारकोड में गलतियों के बारे में चेताया है। बोर्ड ने कहा है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं है और उम्मीदवार समय पर सुधार कर लें।
विस्तार
NBEMS: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने डीएनबी 2025 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बारकोड में आ रही गलतियों को लेकर जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार समय पर अपनी जानकारी जांच लें और जरूरत हो तो सुधार कर लें।
बोर्ड 18 से 21 दिसंबर 2025 के बीच डीएनबी अंतिम लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना समय सारिणी और परीक्षा केंद्र पहले से जांच लें। परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी, जहां प्रश्न कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे और उत्तर कागज की उत्तर पुस्तिका में लिखे जाएंगे।
तकनीकी गलतियों पर सख्ती, अपील का कोई विकल्प नहीं
इस व्यवस्था के तहत उम्मीदवारों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी तकनीकी सटीकता पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एक बार उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा। एनबीईएमएस ने साफ किया है कि किसी भी तरह की अपील या सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा और यदि तकनीकी गलती पाई जाती है तो परिणाम स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।
हाइब्रिड परीक्षा प्रणाली में उम्मीदवार कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न पढ़ते हैं और बारकोड लगी उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते हैं। एनबीईएमएस के अनुसार, बारकोड भरने में पूरी सटीकता जरूरी है, क्योंकि तकनीकी गलतियों के मामले में बोर्ड की नीति शून्य सहिष्णुता की है।
बारकोड जमा करने से पहले ध्यान दें
उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले उम्मीदवारों को यह देखना होगा कि इसमें कुल 50 पन्ने हों (कवर को छोड़कर)। सभी पन्नों पर एक ही बारकोड लगा हो और पुस्तिका सही हालत में हो - कोई पन्ना फटा, खराब, खाली या गलत मुद्रित न हो।डीएनबी अंतिम लिखित परीक्षा आपकी डिप्लोमा की अंतिम परीक्षा है। इसका परिणाम पढ़ाई और तकनीकी नियमों के पालन पर निर्भर करता है। इसलिए, उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई है कि छोटी-सी गलती भी महीनों की मेहनत को व्यर्थ कर सकती है।