सब्सक्राइब करें

Live

Amar Ujala Samwad Live: क्रिकेटर ईशांत बोले-ऑस्ट्रेलिया में हमें एक टीम नहीं, पूरे देश के खिलाफ खेलना पड़ता है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 17 Dec 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Amar Ujala Samwad Haryana 2025 Live News Updates in Hindi: 'हरियाणा स्वर्णिम शताब्दी की ओर' थीम पर आधारित अमर उजाला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चर के साथ हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

Haryana Samwad 2025 Live Updates CM Nayab Singh Saini Ram Dev Jaideep Ahlawat Arshad Warsi
Haryana Samwad - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:24 PM, 17-Dec-2025

सवाल - कहते हैं विराट बहुत बदले हैं। पहले एग्रेशन होता था, लेकिन अब देखिए कि अब वो सुनते हैं और समझते हैं। कितना बदलाव देखते हैं आप उस दोस्त में?

ईशांत ने कहा कि लाइफ सर्किल की तरह चलती है। कभी न कभी उस सर्किल में वापस में तो आना पड़ता है। अच्छी चीज है कि आप अपने धर्म से जुड़ रहे हैं, आप अपने भगवान से जुड़ रहे हैं। ये सब चीजें कॉन्फिडेंस बढ़ाती है, आपको लड़ने की शक्ति देती हैं। जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रही हैं तो क्या करना चाहिए, उनमें ये सब चीजें जरूरी हो जाती हैं। क्रिकेट आप एक समय तक खेल सकते हो। उसके बाद में क्या है वो ज्यादा जरूरी है। सबसे पहले आती है फैमिली। वो फैमिली आपको परिवार आपके डिस्क्राइब करती है कि एक इंसान के तौर पर कैसे हैं। जो समय आप परिवार के साथ बिताते हैं वो बताती है कि इंसान के तौर पर आप कैसे हैं।
01:22 PM, 17-Dec-2025

सवाल - क्या खास है विराट कोहली में और क्या खास नहीं है उनमें?

ईशांत ने कहा कि अगर कुछ खास नहीं होता विराट में तो इतने बड़े रिकॉर्ड तो नहीं बनाता। कुछ न कुछ खास तो है विराट में। जो सबसे बड़ी चीज है वो है सेल्फ बिलीव। कोई भी सिचुएशन आ जाए मैं अपनी टीम को मुश्किल से निकालूंगा और मैच जिताऊंगा। खराब से खराब परिस्थिति में भी मैच जिता के लाऊंगा, यही उसकी सोच है और खासियत है।
 
01:21 PM, 17-Dec-2025

सवाल - क्या हरकतें घर पर ऐसी करनी पड़ती हैं जो सार्वजनिक तौर पर क्रिकेटर नहीं कर पाए?

ईशांत ने कहा कि बेटी के पिता होने में सबसे बड़ी चीज है कि कभी आपको पेशेंट बनना पड़ता है, कभी आपको पार्लर का कस्टमर बनना पड़ता है। आई लैशेश लगती है, नेल पॉलिस लगती है, मैनिक्योर पैडिक्योर करना पड़ता है। मैं अपनी पत्नी को भी मना कर देता हूं कि ये तस्वीरें बाहर नहीं जानी चाहिए।
 
01:19 PM, 17-Dec-2025

सवाल - इतने सारे इंटरव्यू दिए, ऐसी कौन सी बात है जो किसी को नहीं पता? जो राज अब तक आपने छिपा रखा है?

ईशांत ने कहा कि बेटी के साथ कम टाइम स्पेंड कर पाता हूं, शायद ये लोगों को कम पता है।
 
01:17 PM, 17-Dec-2025

सवाल - ऑफ फील्ड आप कई बार रहे। कभी टीम से बाहर तो कभी चोट। ये बताइए आज की जनरेशन कैसे सीखे हाऊ टू कमबैक? और उस वक्त की क्या प्रोसेस होती है? 

ईशांत ने कहा कि बाहर दोष मत निकालो कभी भी। अगर आप गलतियां बाहर ढूंढने लगोगे तो खुद कभी इम्प्रूव नहीं कर पाओगे। मैं हमेशा गलतियां खुद में ढूंढने की कोशिश करता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि जब प्रैक्टिस के लिए जाऊं तो उस गलती को न दोहराऊं। जब आप वो गलती नहीं दोहराओगे तो एक अलग आत्मविश्वास जगता है। आप मैच्योरिटी के साथ प्रदर्शन कर पाओगे। बाहर गलतियां मत ढूंढो। खुद में गलती ढूंढोगे तो और बेहतर हो पाओगे।
01:16 PM, 17-Dec-2025

सवाल - आपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक खिलाड़ी को चिढ़ाया था। बाद में कोहली ने उसका मिमिक किया। वो क्या था? 

ईशांत ने कहा कि वो एक प्लान था। अगर हम उस मैच में स्टीव स्मिथ को आउट नहीं करते तो वो टेस्ट मैच हम हार सकते थे। वो सब चीजें हीट ऑफ द मोमेंट में हो गईं। आप बाहर ये सब चीजें नहीं करते। आप जब खेलते हैं और जब आप बाहर होते हैं तो आपकी पर्सनैलिटी अलग अलग होती है। अगर आप अपना काम पूरी शिद्दत से या ईमानदारी से नहीं करोगे तो रिजल्ट नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:09 PM, 17-Dec-2025

सवाल - रील देखते हैं आप?

ईशांत शर्मा ने कहा कि हां अगर जब बेटी देखने देती है। बेटी को हम नौ स्क्रीन टाइम दें। इसके बाद अगर थोड़ी सी एनर्जी बचती है तो रात में थोड़ा सा। 

 
01:07 PM, 17-Dec-2025

'ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना बहुत मुश्किल काम है'

ईशांत शर्मा ने कहा कि मैं जो 100 टेस्ट खेला, उससे भी ज्यादा। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना बहुत मुश्किल काम है। आप सिर्फ उनके 15 खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलते, उनके पूरे देश के खिलाफ खेलते हो। जब आप खाना खाने जाते हो तो भी स्लेजिंग मिलती है, जब कॉफी पीने जाते हो तो भी आपको स्लेजिंग मिलती। वहां की भीड़ आपको फील कराती है कि आप सिर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ नहीं खेल रहे, बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलिया देश के खिलाफ खेल रहे हो।
01:00 PM, 17-Dec-2025

सवाल - 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले। जब करियर को पलट कर देखते हैं तो क्या मोमेंट है जो सबसे ज्यादा याद आता है?

ईशांत शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा यकीन करता हूं कि ग्रजेज या पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। आगे क्या है उसपर ध्यान देना चाहिए। जैसे जैसे आप कोई भी स्पोर्ट हो लाइफ हो, अगर आप गलती करते हैं और तो उससे सीखते हैं। क्रिकेट में एक चीज है कि आप जो एक बार गलती हैं, उसे कितने समय बाद रिपीट करते हैं, वो कंसिस्टेंसी होती है। तो वही मैं कोशिश करता था कि गलती मैं जितने टाइम तक टाल सकूं। जब हम 2018 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती वो एक ऐसी याद है कि वो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। 



 
12:52 PM, 17-Dec-2025

सवाल - रिकी पोंटिंग आए और जाए। क्या खास था कि वो इतने परेशान हो गए?

इशांत शर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ था नहीं, जितना आपने उसको बना दिया। जो हमारा काम था, वो हमने किया। मैं यंग था रॉ था..जब आता था और सिर्फ बॉलिंग करता था। कुछ ज्यादा पता नहीं था। कभी भी ये ध्यान नहीं दिया कि कौन बैटर है। हमने अपना काम शिद्दत से किया। आप एक चीज भूल गए कि मेलबर्न में ड्रेसिंग रूम की वॉक बहुत लंबी होती है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed