सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Udhampur News ›   Search operation underway in Majalta, drones and sniffer dogs deployed to search for terrorists, roads sealed

उधमपुर में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल अलर्ट: मजालता में सर्च ऑपरेशन, आतंकियों की तलाश में लगाए ड्रोन-खोजी कुत्ते

अमर उजाला नेटवर्क, उधमपुर Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 17 Dec 2025 01:21 PM IST
सार

उधमपुर के मजालता में मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश जारी रखते हुए ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने रास्ते सील कर घेराबंदी की है, जबकि जंगल में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर उच्च सतर्कता बरती जा रही है।

विज्ञापन
Search operation underway in Majalta, drones and sniffer dogs deployed to search for terrorists, roads sealed
बलिदान अमजद अली को कंधा देते डीजीपी नलिन प्रभात। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम को मजालता में हुई मुठभेड़ के बाद दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ले रहे हैं। आतंकियों के भागने के संभावित रास्ते सील कर दिए गए हैं।

Trending Videos


सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी मजालता तहसील के सोहन गांव के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। जिले के अन्य हिस्सों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी
विज्ञापन
विज्ञापन

जा रही है।

आईजी पुलिस भीमसेन टूटी ने बताया कि ऑपरेशन आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर चलाया गया था। इस दौरान पहाड़ी व जंगली इलाके में थोड़ी देर पर जोरदार गोलीबारी हुई जिसमें पुंछ के एसओजी के जवान अमजद अली खान बलिदान हो गए। जंगल में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।

वहीं, सोमवार की मुठभेड़ में दो एसओजी के घायल होने की सूचना है पर आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ में जैश के एक आतंकी को गोली लगने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उसकी मौत या घायल होने की भी अभी पुष्टि नहीं की गई है।

मुठभेड़ में बलिदान जवान को नमन, डीजीपी ने दिया कंधा
मजालता में बलिदान जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अमजद अली खान को मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डीजीपी नलिन प्रभात ने पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानी के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इसके बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। वाहन तक पार्थिव देह को डीजीपी ने भी कंधा दिया। आईजीपी जम्मू भीमसेन टूटी और जिला विकास आयुक्त सलोनी राय, एसएचओ पूरब सिंह ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भीमसेन टूटी ने कहा कि आतंकी मुठभेड़ के बाद जंगल में भाग निकले हैं। जंगल में तीन आतंकी छिपे हैं जिनकी तलाश जारी है।

एलजी ने बलिदानी अमजद और जुबैर को दी श्रद्धांजलि
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस के बहादुर जवान कांस्टेबल अमजद अली खान को श्रद्धांजलि दी है। उपराज्यपाल ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर जवान कांस्टेबल अमजद अली खान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। देश उनके अनुकरणीय शौर्य और कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण के लिए उनका आभारी रहेगा। इस मुश्किल घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं। वहीं, एलजी ने कुपवाड़ा में बलिदान हुए राजोरी के हवलदार जुबैर अहमद के बलिदान पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुठभेड़ के बाद कटड़ा में सुरक्षा बढ़ाई
उधमपुर के मजालता में मुठभेड़ के बाद माता वैष्णो देवी भवन व यात्रा मार्ग के साथ ही कटड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार रात से ही पुलिस व सुरक्षाबलों ने धर्मनगरी में चौक-चौराहे पर नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी है।
कटड़ा के साथ लगती सुरक्षा चौकियों पर भी जांच की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए माता वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गों पर पुलिस के साथ सीआरपीएफ 6 बटालियन के अधिकारी व जवान तैनात हैं। हरेक पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं। वहीं, पुलिस व सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। अधिकारियों ने जवानों को पूरी चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

घोड़ा-पिट्ठू व पालकी वालों के पहचानपत्रों की जांच की जा रही
भवन मार्ग पर घोड़ा-पिट्ठू तथा पालकी वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। नाके लगाकर पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed