{"_id":"6942475eda7ba5807b0ca64e","slug":"due-to-air-pollution-the-delhi-government-announces-work-from-home-and-compensation-for-laborers-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा एलान: मजदूरों को मिलेगा ₹10,000 का मुआवजा, दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार का बड़ा एलान: मजदूरों को मिलेगा ₹10,000 का मुआवजा, दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:24 PM IST
सार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान किया है। दिल्ली सरकार मजदूरों को मुआवजा देगी। रजिस्टर्ड मजदूरों को 10 हजार मुआवजा मिलेगा। दिल्ली सरकार खाते में 10 हजार देगी। वहीं दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी, निजी दफ्तरों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम जरूरी होगा।
विज्ञापन
कपिल मिश्रा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर प्रतिबंधों वाला ग्रैप का चौथा चरण लागू है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रभावित मजदूरों को आर्थिक सहायता देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पंजीकृत मजदूरों को ₹10,000 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान की जाएगी।
Trending Videos
प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर, ग्रैप के चौथे चरण के तहत कई कड़े कदम उठाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम) को अनिवार्य कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रैप 4 लागू है और सरकार मजदूरों की मुश्किलों को समझती है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत मजदूरों को ₹10,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी, ताकि वे इस मुश्किल दौर में अपनी आजीविका चला सकें। इस पहल का उद्देश्य उन दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुंचाना है जिनकी आय प्रदूषण के कारण काम बंद होने से प्रभावित होती है।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, बुधवार को दोपहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 326 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी है।