सर्दी का डबल अटैक: कोहरे और सर्द हवा से कांपे लोग, इन जिलों में स्कूलों का बदला समय; आदेश जारी
कोहरा बढ़ने के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शीतलहर भी हावी होने लगी है। इसके मद्देनजर शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
विस्तार
शाहजहांपुर जिले में कोहरे और सर्दी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह दस बजे से खुलेंगे। अब तक परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह नौ से तीन बजे तक हो रहा था। सर्दी बढ़ने व घने कोहरे में बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आने पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक राशिद अली से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन देकर स्कूलों में समय परिवर्तित करने की मांग की थी। इसके बाद डीएम ने ठंड व कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों का समय सुबह दस बजे से करने के निर्देश दिए हैं।
लखीमपुर खीरी जिले में भी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित होंगे। उधर, पीलीभीत जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की वजह से कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदला गया है। ये स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया।
कोहरे के साथ सर्द हवा ने कंपकंपाया
पीलीभीत जिले में मंगलवार शाम से छाया घना कोहरा देर रात के बाद पानी की बूंदों की तरह टपकने लगा। बुधवार की सुबह 11 बजे के बाद तक यही स्थिति रही। कोहरे के साथ चल रही सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सर्दी के कारण खासी परेशानी हुई। वहीं लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह 10 बजे के बाद सड़कों पर आवाजाही बढ़ी। लखीमपुर खीरी जनपद भी कोहरा और सर्दी की चपेट में है। मंगलवार की तरह बुधवार को भी सुबह से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ ही गलन भी बढ़ गई, जिससे लोगों को ठंड अब ज्यादा सताने लगी। बुधवार को सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बरेली में स्कूलों का समय बदलने की मांग
बरेली में ठंड और घने कोहरे से स्कूली बच्चों और शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने की मांग की है। वर्तमान में इन विद्यालयों का समय सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक है। कोहरे में बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। हादसों का भी अंदेशा है। उन्होंने विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक किए जाने की मांग की है।
