{"_id":"69426b1cea67509ee906d9e3","slug":"man-assaulted-the-woman-under-the-pretext-of-a-pre-wedding-photoshoot-in-bareilly-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने युवती का किया यौन शोषण, मंगेतर ने शादी से पहले की शर्मनाक करतूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने युवती का किया यौन शोषण, मंगेतर ने शादी से पहले की शर्मनाक करतूत
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:06 PM IST
सार
बरेली में युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंगेतर ने प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने उसका यौन शोषण किया। फिर मुकदमे से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की युवती को प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने उत्तराखंड ले जाकर युवक ने उसका यौन शोषण किया। इसके बाद मुकदमे से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। फिर दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता के चिकित्सक पिता ने एसएसपी से शिकायत की तो कैंट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी तीन मार्च को सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड निवासी युवक से तय हुई थी। शादी से पहले वह प्री वेडिंग फोटोशूट के नाम पर युवती को उत्तराखंड ले गया। वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। 14 फरवरी को युवक के पिता की मौत हो गई तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। तब पीड़िता ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बैकफुट पर आए आरोपी ने कार्रवाई से बचने के लिए एक अप्रैल को सुभाषनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। आरोप है कि इसके बाद भी पीड़िता को पत्नी का दर्जा नहीं दिया। उसे घर में अकेला छोड़कर आरोपी लापता रहता था। विरोध करने पर मारपीट व अभद्रता करता था। एक महिला ने कॉल करके धमकी दी कि युवक ने केवल केस से बचने के लिए शादी की है। घर छोड़ दो, नहीं तो मार देंगे।
आरोप : गला दबाकर मारने का किया प्रयास
युवती ने बताया कि 20 अक्तूबर को सास, जेठ, जिठानी, ननद और ननदोई ने मिलकर 25 लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रखी। मांग पूरी न होने पर बंद कमरे में पीटा। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। 24 अक्तूबर को ससुरालियों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया।
