School Closed: कोहरे और सर्दी के कारण आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी, इस जिले में आदेश जारी
School Closed News: बरेली जिले में दो दिन से कड़ाके की सर्दी हो रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर जिले में आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
विस्तार
बरेली में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच स्कूली बच्चों के लिए राहतभरी खबर है। सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता की ओर से बुधवार को अवकाश का आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के मुताबिक अत्याधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले में संचालित आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। इस दौरान अगर कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय में पूर्व से परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षा यथावत होगी।
यह भी पढ़ें- सर्दी का डबल अटैक: कोहरे और सर्द हवा से कांपे लोग, इन जिलों में स्कूलों का बदला समय; आदेश जारी
बरेली समेत पूरा जिला दो दिन से घने कोहरे की चपेट में है। बुधवार को भी दिनभर कोहरा छाया रहा। धूप नहीं निकली। सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। इससे पूर्व मंगलवार का दिन 10 साल में सबसे ठंडा रहा। दिन का तापमान लुढ़ककर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। बुधवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे।
मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का अरिंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बरेली समेत आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ की ओर से ठंडी हवा चलती रहेगी। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।
बीते 10 वर्षों में 16 दिसंबर का तापमान
वर्ष - अधिकतम तापमान
2025 - 16.3
2024 - 21.9
2023 - 21.9
2022 - 21.6
2021 - 22.5
2020 - 19.3
2019 - 20.5
2018 - 20.6
2017 - 18.8
2016 - 21.9
2015 - 21.0
