सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Australia Attack: Caesar Barraza fired bullets at terrorists from 40 meters away, set an example of bravery

Australia: सीजर ने 40 मीटर दूर से आतंकियों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हमले के वक्त पेश की बहादुरी की मिसाल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 17 Dec 2025 05:18 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले के दौरान जिस पुलिसकर्मी ने आतंकी साजिद को ढेर किया, अब उनकी बहादुरी की चर्चा की जा रही है। डिटेक्टिव सीनियर कॉन्स्टेबल सीजर बाराजा पिछले 16 साल से पुलिस सेवा में हैं। इस हमले के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीजर आतंकियों पर गोली बरसाते दिख रहे हैं।

विज्ञापन
Australia Attack: Caesar Barraza fired bullets at terrorists from 40 meters away, set an example of bravery
ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की जान चली गई। इस वारदात को रोकने में जिस पुलिस अधिकारी ने अहम भूमिका निभाई, अब उनका नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर को मार गिराने वाले अधिकारी डिटेक्टिव सीनियर कॉन्स्टेबल सीजर बाराजा हैं।
Trending Videos


सादे कपड़ों में ड्यूटी पर तैनात थे सीजर
सीजर बाराजा पिछले 16 साल से पुलिस सेवा में हैं। वह बॉन्डी इलाके में ही तैनात हैं और सादे कपड़ों में ड्यूटी पर थे। घटना के दौरान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक पेड़ के पास खड़े होकर करीब 40 मीटर दूर फुटब्रिज की ओर फायरिंग करते दिखे। इसी कार्रवाई में आतंकी साजिद अकरम मारा गया, जबकि उसका बेटा नवीद अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि साजिद और नवीद ने हनुक्का कार्यक्रम के दौरान ऊंचाई से हाई-पावर हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Qatar: कतर ने नौसेना के पूर्व अधिकारी पुर्णेंदु तिवारी को जेल भेजा, परिवार ने PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग

रियलिटी टीवी शो में कर चुके हैं काम
सीजर बाराजा को उनके साथी सेस के नाम से जानते हैं। वह 2000 के दशक में एक रियलिटी टीवी शो द रिक्रूट्स में भी नजर आ चुके हैं। उस शो में उन्होंने कहा था कि वह पुलिस इसलिए बनना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपराध से नफरत है। उन्होंने बताया था कि पुलिस बनने की ट्रेनिंग कितनी कठिन होती है और इसके लिए वह रोज कड़ी मेहनत करते थे। हालांकि, न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अभी जांच चल रही है और आधिकारिक तौर पर यह तय किया जा रहा है कि किस अधिकारी की गोली से आतंकी मारा गया। फिर भी, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की बहादुरी की खुले दिल से तारीफ की।

दो युवा पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल
इस हमले में दो युवा पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और वे अभी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। पहले अधिकारी 22 वर्षीय प्रोबेशनरी कॉन्स्टेबल जैक हिब्बर्ट हैं, जो महज चार महीने पहले ही पुलिस बल में शामिल हुए थे। उन्हें चेहरे और आंख में गोली लगी, जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है। परिवार ने बताया कि जैक ने घायल होने के बावजूद लोगों की मदद जारी रखी।

यह भी पढ़ें - Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका में बंद किया गया वीजा आवेदन केंद्र

जवानों की बहादुरी को किया गया सलाम
दूसरे घायल अधिकारी कॉन्स्टेबल स्कॉट डायसन हैं, जिन्हें कंधे में गंभीर गोली लगी। उनकी हालत काफी नाजुक थी, लेकिन अब वह स्थिर बताए जा रहे हैं। स्कॉट एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं और उनकी साथी भी पुलिस में कार्यरत हैं। वह जल्द पिता बनने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों और राज्य सरकार ने दोनों जवानों की बहादुरी को सलाम किया है। कहा गया है कि ये अधिकारी भागे नहीं, बल्कि गोलियों की दिशा में आगे बढ़े। उनके साहस के कारण कई लोगों की जान बच सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed