{"_id":"69428d2e44ca2d7d8704d3a3","slug":"india-closes-visa-application-centre-in-b-desh-capital-due-to-security-situation-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका में बंद किया गया वीजा आवेदन केंद्र","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका में बंद किया गया वीजा आवेदन केंद्र
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:30 PM IST
सार
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अगले साल फरवरी महीने में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही वहां पर हिंसा बढ़ने लगी है। वहीं इस अशांति के मद्देनजर भारतीय उच्चायोग ने राजधानी ढाका में मौजूद वीजा आवेदन केंद्र को बंद कर दिया है।
विज्ञापन
ढाका में भारतीय उच्चायोग
- फोटो : X @ihcdhaka
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत ने बुधवार को अपना भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) अस्थायी रूप से बंद कर दिया। यह केंद्र ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित है और राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य, एकीकृत केंद्र माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Qatar: कतर ने नौसेना के पूर्व अधिकारी पुर्णेंदु तिवारी को जेल भेजा, परिवार ने PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद बंद किया गया केंद्र
आईवीएसी ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद केंद्र बंद कर दिया गया। केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों की आज आवेदन जमा करने की अपॉइंटमेंट थी, उनकी तारीख आगे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया था तलब
इससे पहले नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। मंत्रालय ने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास कुछ कट्टरपंथी तत्वों द्वारा सुरक्षा माहौल बिगाड़ने की कथित योजनाओं पर गंभीर चिंता जताई।
यह भी पढ़ें - Bondi Beach Attack: संदिग्ध बंदूकधारी पर हत्या के 15 मामले दर्ज, सिडनी पुलिस ने 59 वारदातों में बनाया आरोपी
'अंतरिम सरकार करे भारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा'
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने राजनयिक दायित्वों के तहत वहां स्थित भारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही, बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की कड़ी चिंता से भी दूत को अवगत कराया गया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनयिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है। भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अपने नागरिकों और मिशनों की सुरक्षा उसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Qatar: कतर ने नौसेना के पूर्व अधिकारी पुर्णेंदु तिवारी को जेल भेजा, परिवार ने PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद बंद किया गया केंद्र
आईवीएसी ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद केंद्र बंद कर दिया गया। केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों की आज आवेदन जमा करने की अपॉइंटमेंट थी, उनकी तारीख आगे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया था तलब
इससे पहले नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। मंत्रालय ने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास कुछ कट्टरपंथी तत्वों द्वारा सुरक्षा माहौल बिगाड़ने की कथित योजनाओं पर गंभीर चिंता जताई।
यह भी पढ़ें - Bondi Beach Attack: संदिग्ध बंदूकधारी पर हत्या के 15 मामले दर्ज, सिडनी पुलिस ने 59 वारदातों में बनाया आरोपी
'अंतरिम सरकार करे भारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा'
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने राजनयिक दायित्वों के तहत वहां स्थित भारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही, बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की कड़ी चिंता से भी दूत को अवगत कराया गया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनयिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है। भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अपने नागरिकों और मिशनों की सुरक्षा उसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।