सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi pollution major survey is underway against illegal industries said Minister Manjinder Sirsa

दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: 'अवैध उद्योगों के खिलाफ बड़ा सर्वे', सिरसा बोले- हम पड़ोसी राज्यों के संपर्क में

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 04:20 PM IST
सार

Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में एक बड़ा सर्वे चल रहा है। हम सभी डीएम के माध्यम से सर्वे करा रहे हैं, जो अवैध उद्योगों के खिलाफ है।

विज्ञापन
Delhi pollution major survey is underway against illegal industries said Minister Manjinder Sirsa
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के माध्यम से अवैध उद्योगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Trending Videos


अवैध उद्योगों पर शिकंजा
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में एक बड़ा सर्वे चल रहा है, जिसके माध्यम से अवैध रूप से संचालित हो रहे उद्योगों का पता लगाया जा रहा है। इन उद्योगों को बंद करने और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार लाना है, जो लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वायु प्रदूषण एक सीमा-पार समस्या है और इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ भी संपर्क कर रही है। लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पड़ोसी राज्यों का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी नीचे आए, जिससे पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम हो सके। यह सहयोगात्मक दृष्टिकोण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण से निपटने में अधिक प्रभावी साबित हो सकता है।
 

बायोमास जलाने पर रोक और इलेक्ट्रिक हीटर बांटे गए
प्रदूषण के अन्य स्रोतों पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विशेष रूप से, खेतों में पराली जलाने या अन्य बायोमास जलाने की प्रथाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, दिल्ली सरकार ने अब तक 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए हैं। इन हीटरों का उद्देश्य किसानों और अन्य लोगों को बायोमास जलाने के विकल्प प्रदान करना है, जिससे वायुमंडल में हानिकारक धुएं का उत्सर्जन कम हो सके।

दिल्ली मंत्री ने कहा कि प्रदूषण का लेवल बहुत ज्यादा है। पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में अगले कुछ दिनों में हालात बहुत बेहतर होने की उम्मीद नहीं है, इसलिए हम स्थिति को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम आने वाले हफ्ते में हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 

आगे कहा कि दिल्ली में 50% वर्क फ्रॉम होम होगा, जो एक बड़ा कदम है। कल से, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपना पीयूसी सर्टिफिकेट बनवा लें। पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना उन्हें फ्यूल नहीं मिलेगा। दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का सामान लाने वाले ट्रकों पर भी बैन लगा दिया गया है। मैं दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी गाड़ियां लाएं जो भारत स्टेज 6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करती हों।

दिल्ली के मंत्री सिरसा ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार मैकेनिकल रोड स्वीपर और कचरा उठाने वाली मशीनों की खरीद के लिए एमसीडी को 10 साल के लिए 2,700 करोड़ रुपये देगी। सरकार दिल्ली वालों को बढ़ावा देने के लिए कार पूलिंग ऐप बनाएगी। सरकार गड्ढों पर डेटा इकट्ठा करने के लिए एक थर्ड-पार्टी एजेंसी को हायर कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed