सब्सक्राइब करें

कॉल...फिर मैसेज और रात में डबल मर्डर: 'भाइयों को समझा ले, न माने तो तुझे ट्रैलर...', गोलीबारी से दहला जाफराबाद

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Dec 2025 03:19 PM IST
सार

देश की राजधानी दिल्ली में हुए डबल मर्डर के मामले में दिन में कॉल आई थी। इसके बाद मैसेज आया। फिर रात में डबल मर्डर को अंजाम दे दिया गया। बातचीत से मामला सुलटने की सहमति के बाद असद ने वारदात को अंजाम दिया है।

विज्ञापन
Delhi Double Murder threatening call came during day followed by message and then double murder at night
Delhi Double Murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की ऋषि कर्दम गली नंबर-17 सोमवार आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। दो बाइक पर आए 4-5 बदमाशों ने करीब 50 राउंड गोलियां बरसाकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। 


गोलियों से छलनी मो. फजील (31) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दिव्यांग भाई नदीम (33) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फजील को 20 और नदीम को 17 गोलियां लगी हैं। पुलिस ने घटना स्थल से 42 खोखे बरामद किए। दोनों भाइयों के बड़े भाई वसीम ने अपनी सगी बुआ के बेटे असद कुरैशी व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। 
Trending Videos
Delhi Double Murder threatening call came during day followed by message and then double murder at night
जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो सगे भाई नदीम और फाजिल की हत्या के बाद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
वसीम का कहना है कि सोमवार दोपहर को असद ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में 6 टीमों को लगाया गया है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Double Murder threatening call came during day followed by message and then double murder at night
जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो सगे भाई नदीम और फाजिल की हत्या के बाद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
दिन में मिली थी धमकी
अपने भाइयों को समझा ले, दोनों मुझ से तेज चल रहे हैं, अगर दोनों नहीं माने तो आज तुझे ट्रैलर दिखा देंगे...। सोमवार दोपहर कुछ इसी अंदाज में असद ने कॉल कर वसीम को धमकाया था। वसीम ने असद को समझाते हुए कहा था कि दोनों तेरे भाई ही हैं। कुछ देर बाद असद ने मैसेज कर दोबारा से दोनों को मारने की धमकी दी थी। 
 
Delhi Double Murder threatening call came during day followed by message and then double murder at night
जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो सगे भाई नदीम और फाजिल की हत्या के बाद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
इसके बाद वसीम ने अपने भाइयों नदीम, फजील और कफील को बुआ के घर बुलाया। शाम को चारों भाई बुआ अनीसा के घर पहुंचे। यहां बुआ और फूफा बाबूद्दीन को सारी बात बताई। बुआ ने चारों भाइयों के सामने असद को खूब डाटा था। वसीम का कहना है कि मामला सुलटने की हामी भरते समय असद के हावभाव ठीक नहीं लग रहे थे। 
 
विज्ञापन
Delhi Double Murder threatening call came during day followed by message and then double murder at night
जाफराबाद इलाके में सोमवार देर रात दो सगे भाई नदीम और फाजिल की हत्या के बाद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
इसी आशंका को देखते हुए वसीम ने अपने भाइयों को सावधान रहने की हिदायत भी दी थी। असद ने मिटिंग की वीडियो किसी जानकार को भेजी थी जिसके बाद सभी वहां से निकल गए थे। इस बीच देर रात फजील और नदीम की हत्या कर दी गई। पुलिस पूछताछ में वसीम ने बताया कि कुछ समय तक असद नदीम के साथ ही काम करता था। नदीम चल-फिर नहीं पाता था तो असद ही उसे स्कूटी पर लाता ले जाता था। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed