{"_id":"69427c1244b2b4915500ac7c","slug":"a-young-man-was-murdered-near-shashi-garden-bus-stand-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर की तड़के एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दीपक, निवासी जवाहर मोहल्ला, शशि गार्डन, दिल्ली, उम्र लगभग 28 साल के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मनोज (32 वर्ष), निवासी जवाहर मोहल्ला, शशि गार्डन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक, रात करीब 01:24 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि शशि गार्डन बस स्टैंड, हनुमान मंदिर की ओर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून बिखरा मिला। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि घायल को पहले ही एलबीएस अस्पताल ले जाया जा चुका है। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला की डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के माथे और दाहिनी आंख व चेहरे के आसपास गंभीर चोट और नीले निशान पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मनोज (32 वर्ष), निवासी जवाहर मोहल्ला, शशि गार्डन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि मृतक दीपक से बीड़ी/सिगरेट को लेकर मामूली बात पर विवाद हो गया था। कहासुनी के दौरान हाथापाई हुई और दीपक ने कथित तौर पर उसे गले से पकड़कर धमकी दी। गुस्से में आकर मनोज ने पास पड़ी लकड़ी/बांस की छड़ी उठाकर दीपक के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने खून से सनी लकड़ी/बांस की छड़ी, जो हत्या में प्रयुक्त हथियार बताई जा रही है, को बरामद कर कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।