Live
Punjab: जिला व पंचायत समिति चुनाव के नतीजे आने शुरू, जगरांव के अबूपुरा ब्लाक समिति चुनाव में जीती कांग्रेस
{"_id":"69421854e1155c41180775e1","slug":"results-of-district-and-panchayat-committee-elections-today-counting-of-votes-at-154-centers-live-update-2025-12-17","type":"live","status":"publish","title_hn":"Punjab: जिला व पंचायत समिति चुनाव के नतीजे आने शुरू, जगरांव के अबूपुरा ब्लाक समिति चुनाव में जीती कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
पंजाब की 2838 पंचायत समिति और 347 जिला परिषद की सीटों के लिए रविवार को बैलेट पेपर से मतदान हुआ था। मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग, मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आई थीं। आज चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। पढ़ें सभी अपडेट...
मोगा में मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:22 AM, 17-Dec-2025
फगवाड़ा ब्लाक समिति चुनाव में जोन 2 रिहाना जट्टां से आप को जीत
फगवाड़ा ब्लाक समिति चुनाव में जोन 2 रिहाना जट्टां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देस राज ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अमरजीत कुमार को 15 वोटों से हराया। देस राज को कुल 717 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस के अमरजीत कुमार को 702 वोट मिले। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बलविंदर राम को 489, भाजपा के केवल कृष्ण को मात्र 53 वोट से संतोष करना पड़ा। 5 वोट नोटा को पड़े जबकि 43 वोट रद्द हो गए । इस जोन में कुल 2009 वोट डाले गए थे।11:18 AM, 17-Dec-2025
दौलतपुरा पंचायत समिति में अकाली दल को जीत
मोगा में पंचायत समिति चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है। दौलतपुरा पंचायत समिति में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरुदर्शन सिंह ढिल्लों 34 वोट से जीते हैं। पहले उन्हें 9 वोट से जीत मिली थी बाद में एसडीएम के मौजूदगी में रिकाउंटिंग की गई, जिसमें जीत का अंतर बढ़कर 34 हो गया।10:37 AM, 17-Dec-2025
फिरोजपुर के ब्लाक घल्लखुर्द से शिअद बादल को जीत
ब्लाक घल्लखुर्द से शिअद बादल का उम्मीदवार रामपाल, मुदकी के लक्खा सिंह वाला से आप उम्मीदवार और जोन रूनके वाला से ब्लाक समिति का चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है।10:35 AM, 17-Dec-2025
सिधवां बेट ब्लॉक समिति सीट पर कांग्रेस जीती
कांग्रेस के निर्मल सिंह ने सिधवां बेट ब्लॉक समिति सीट से 190 वोटों से जीत हासिल की। सलेमपुर सीट से विधायक मनप्रीत सिंह अयाली की निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप कौर थिंद ने 181 वोटों से जीत दर्ज की। भुंदडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पाल कौर ने 20 वोटों से जीत हासिल की।10:04 AM, 17-Dec-2025
ममदोट के गांव मोहनके उताड़ से कांग्रेस जीती
फिरोजपुर के ब्लाक ममदोट के गांव मोहनके उताड़ से कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत सिंह विजेता बने हैं।09:39 AM, 17-Dec-2025
गांव अबूपुरा ब्लाक समिति चुनाव में जीती कांग्रेस
जगरांव में ब्लाक समिति चुनाव में गांव अबूपुरा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:28 AM, 17-Dec-2025
पठानकोट में मतगणना शुरू
पठानकोट में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के परिणाम लिए मतगणना शुरू हो गई। ब्लॉक घरोटा में तीन क्षेत्रों की शुरू हुई मतगणना में सभी पार्टियों के उम्मीदवार पहुंचे।08:45 AM, 17-Dec-2025
मोगा में 15 जिला परिषद तथा 101 पंचायत समितियों के लिए मतगणना
मोगा में आज 15 जिला परिषद तथा 101 पंचायत समितियों के लिए मतगणना हो रही है। मोगा, धर्मकोट, कोट ईसे खां, निहाल सिंह वाला और बाघापुराना में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जिला परिषद के 69 उम्मीदवार और पंचायत समिति के 333 उम्मीदवार हैं।08:31 AM, 17-Dec-2025
अहम रहेंगे आज के नतीजे
वर्ष 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस चुनाव को सभी दलों के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि पंचायत और जिला परिषद चुनाव का परिणाम विधानसभा चुनाव पर भी प्रभाव डालेगा।08:11 AM, 17-Dec-2025