Bihar News: जिसके घर NIA ने की थी छापेमारी, अब वहीं से बोरे में मिला शव
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में वाया नदी के कुशहर पुल के नीचे बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान चकमजाहिद गांव निवासी 30 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है, जो 24 नवंबर से लापता था।
विस्तार
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चन्द्रभान उर्फ डगरू पंचायत में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाया नदी के कुशहर पुल के नीचे नदी के पानी में बहते हुए बोरे में बंद एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक वही व्यक्ति है, जिसके घर दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की थी।
ग्रामीणों की नजर जैसे ही नदी में बहते शव पर पड़ी, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महुआ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ कुशहर पुल के पास पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। बोरे में बंद शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। मृतक के शरीर पर लाल रंग की फुल शर्ट और जींस थी, जबकि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव का एक पैर पूरी तरह बोरे से बाहर निकला हुआ था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने शव को करीब 4 से 5 दिन पुराना बताया है।
शव की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के चकमजाहिद गांव निवासी स्वर्गीय अनिल राय के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। मृतक की पहचान होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मुन्ना कुमार 24 नवंबर को घर से किसी काम से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर में सूचना मिली कि डगरू गांव के पास नदी में एक युवक का शव मिला है।
गौरतलब है कि वैशाली जिले में दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुबह करीब 4 बजे हाई प्रोफाइल छापेमारी की थी। एनआईए की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए हथियार और जमीन से जुड़े मामलों की जांच शुरू की थी। उस दौरान वैशाली जिले के तीन स्थानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें हाजीपुर के दो स्थान और महुआ थाना क्षेत्र स्थित मृतक का घर भी शामिल था। बताया गया था कि यह कार्रवाई एके-47 और भूमि से जुड़े मामलों से संबंधित थी।
यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली
इस मामले में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि वाया नदी से बोरे में बंद एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।