सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Congress state president Rajesh attacks on Sakra incident This is a tragedy that tarnishes Bihar

Bihar News: ‘यह बिहार को कलंकित करने वाली त्रासदी’, सकरा की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश का हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 09:52 PM IST
सार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सकरा में हुई पारिवारिक मौतों को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार को कलंकित करने वाली घटना बताया। उन्होंने इसे सरकार की विफलता, गरीबी और कर्ज का परिणाम बताते हुए सर्वे कराने और जनता के बीच जाने की बात कही।
 

विज्ञापन
Bihar News: Congress state president Rajesh attacks on Sakra incident This is a tragedy that tarnishes Bihar
कांग्रेस नेता राजेश राम ने सकरा की घटना को बिहार को कलंकित करने वाला बताया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्ररलिया गांव में हाल ही में घटी घटना को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गांव पहुंचकर उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत बिहार को कलंकित करने वाली घटना है और यह सीधे तौर पर राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।

Trending Videos

 
आर्थिक तंगी और कर्ज को बताया मौत की वजह
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में यदि कोई परिवार आर्थिक तंगी, भूख और कर्ज के बोझ के कारण मौत के मुंह में चला जाता है, तो यह बेहद पीड़ादायक और अपमानजनक स्थिति है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की जान बच पाई। उनके अनुसार यह घटना सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस ने कहा घटना कलंकित करने वाला
 
भुखमरी और गरीबी को बताया आज भी बड़ी समस्या
राजेश कुमार राम ने कहा कि आज भी बिहार के कई गरीब परिवारों को दो वक्त के भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। लोग मजबूरी में कर्ज लेते हैं, लेकिन आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि वे उसे चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि बिहार आज भी पिछड़ेपन से बाहर नहीं निकल पाया है और आजादी के बाद भी हालात में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; नितिन नवीन को बताया था सफल होने का रास्ता!
 
सरकार की योजनाओं पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सात निश्चय योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के लिए लिए गए कर्ज को छात्र-छात्राएं चुका नहीं पा रहे हैं और मजबूरी में पढ़ाई छोड़ने की स्थिति पैदा हो रही है। उनके अनुसार सरकार की अधिकांश योजनाएं जमीनी स्तर पर असर दिखाने में नाकाम रही हैं।
 
सर्वे कराने और जरूरतमंदों की पहचान की मांग
राजेश कुमार राम ने मांग की कि सरकार एक व्यापक सर्वे कराए, ताकि यह पता चल सके कि राज्य में कितने परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को चिन्हित कर समय रहते मदद पहुंचाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सरकार के लिए चुनौतियों से भरा है और इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि शासन व्यवस्था को आत्ममंथन करने की जरूरत है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed