सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   bodh gaya bipard manthan 2025 administrative workshop nitish kumar governance reform

Bihar News: गयाजी में मंथन-2025 कार्यशाला शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 01:33 PM IST
सार

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), बोधगया में दो दिवसीय मंथन-2025 प्रशासनिक कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ। इसमें बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त और वरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

विज्ञापन
bodh gaya bipard manthan 2025 administrative workshop nitish kumar governance reform
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), बोधगया में आज से दो दिवसीय मंथन-2025 प्रशासनिक कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ। इस उच्चस्तरीय कार्यशाला में बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त (कमिश्नर) और वरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मुख्यमंत्री विशेष विमान से पटना से बोधगया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने बिपार्ड परिसर में विकसित कई नई सुविधाओं का लोकार्पण भी किया।
Trending Videos


कार्यक्रम में बिहार सरकार के महाधिवक्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मंथन-2025 कार्यशाला में प्रशासनिक सुधार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कानून-व्यवस्था, लोक सेवा वितरण प्रणाली, नवाचार और सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया। सिटी एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बिपार्ड परिसर, बोधगया और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल और प्रमुख मार्गों पर मजिस्ट्रेटों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

यातायात व्यवस्था में बदलाव
कार्यक्रम के मद्देनजर गया शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। बिपार्ड और बोधगया जाने वाले मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया, जबकि वैकल्पिक मार्गों से आवागमन की सुविधा दी गई। प्रशासन ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

शासन प्रणाली को और मजबूत करने की योजना
मंथन-2025 कार्यशाला के माध्यम से जिला केंद्रित शासन प्रणाली को और मजबूत बनाने, योजनाओं की जमीनी समीक्षा करने और प्रशासनिक कार्यशैली को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed