सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   nawada rajauli hardiya panchayat tiger movement villagers fear forest department action

Bihar News: बाघ की गतिविधि से ग्रामीणों में बढ़ा भय, प्रशासन और वन विभाग पर उठी सुरक्षा की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Mon, 15 Dec 2025 07:41 PM IST
सार

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पंचायत के जंगली इलाकों में पिछले एक सप्ताह से बाघ की गतिविधि देखी जा रही है। नावाडीह और कोसदरियां गांव के ग्रामीण खेतों और जंगलों में काम करते समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

विज्ञापन
nawada rajauli hardiya panchayat tiger movement villagers fear forest department action
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पंचायत के जंगली इलाकों में पिछले एक सप्ताह से बाघ की गतिविधि देखने को मिल रही है। इस कारण नावाडीह और कोसदरियां गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। खेतों और जंगलों में काम करने वाले किसान तथा आबादी क्षेत्र के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Trending Videos

ग्रामीणों के अनुसार बाघ कई दिनों से गांव की सीमा के आसपास घूम रहा है और छुट्टा गोवंशीय पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। करीब पांच दिन पहले नावाडीह गांव निवासी परमेश्वर सिंह के गोवंशीय पशु पर बाघ ने हमला किया था। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार, 14 दिसंबर की सुबह नावाडीह-कोसदरियां के जंगल में बाघ को गांव के नजदीक देखा गया। बाघ को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद वह जंगल की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि बाघ अब तक एक पालतू पशु का शिकार भी कर चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग गश्त का दावा तो कर रहा है, लेकिन बाघ को पकड़ने या उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थिति को देखते हुए गांव की महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।


ये भी पढ़ें- BJP News: अपनी उम्र के बराबर ही भाजपा ने चुना कार्यकारी अध्यक्ष, रेस में इन धुरंधरों का नाम भी था

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे की आशंका को रोका जा सके। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर नारायण लाल सेवक ने बताया कि विभागीय टीम बाघ की लगातार निगरानी और ट्रैकिंग कर रही है। वहीं स्थानीय पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed