सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   ipl 2026 auction bihar sarthak ranjan pappu yadav son kkr akash deep rohtas

Bihar News: सार्थक का सपना, आकाशदीप की रफ्तार, आईपीएल ऑक्शन में बिहार का जलवा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया/रोहतास Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 07:37 AM IST
सार

आईपीएल 2026 की नीलामी बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे, युवा बल्लेबाज सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है।

विज्ञापन
ipl 2026 auction bihar sarthak ranjan pappu yadav son kkr akash deep rohtas
आकाश दीप और सार्थक रंजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 की नीलामी बिहार के लिए खास खुशी लेकर आई है। इस ऑक्शन में बिहार के दो होनहार क्रिकेटरों को बड़ी कामयाबी मिली है। एक तरफ पूर्णिया के युवा बल्लेबाज सार्थक रंजन को आईपीएल टीम मिली, तो दूसरी ओर रोहतास जिले के तेज गेंदबाज आकाशदीप पर करोड़ों की बोली लगी। इन दोनों उपलब्धियों ने पूरे बिहार को गर्व का मौका दिया है।
Trending Videos


इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की मिनी ऑक्शन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। यह सार्थक के क्रिकेट करियर की बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। बेटे के आईपीएल में चुने जाने के बाद सांसद पप्पू यादव बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बधाई बेटू, जमकर खेलो, अपनी मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाओ। अब सार्थक के नाम से हमारी पहचान बनेगी।' उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


केकेआर ने सार्थक रंजन को उनकी तेज और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए टीम में शामिल किया है। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे, जिससे उनकी दमदार बल्लेबाजी सबके सामने आई।

रोहतास के आकाशदीप पर एक करोड़ की बोली

वहीं, रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के बड्डी गांव के रहने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2026 के लिए अबूधाबी में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने आकाशदीप पर भरोसा जताया है। आकाशदीप इससे पहले आईपीएल में आरसीबी और लखनऊ की ओर से खेल चुके हैं। पिछले साल उन्हें लखनऊ टीम ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं और अपनी तेज गेंदबाजी से पहचान बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

एबी क्रिकेट अकादमी में जश्न

आकाशदीप के चयन के बाद सासाराम स्थित एबी क्रिकेट अकादमी में खुशी का माहौल है। अकादमी के खिलाड़ियों और कोचों ने इसे पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व की बात बताया। खिलाड़ियों ने कहा कि आकाशदीप करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं। आकाशदीप एक छोटे से गांव बड्डी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचे हैं। उन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आज उनकी सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है। आईपीएल 2026 की यह नीलामी बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गई है, जहां राज्य के दो खिलाड़ियों ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed