सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   sitamadhi minor exploitation human trafficking raid rescue operation

Bihar News: मानव तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार नाबालिग मुक्त, दो महिला दलाल गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,सीतामढ़ी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 17 Dec 2025 09:19 AM IST
सार

सीतामढ़ी जिले में प्रशासन ने मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ एक साहसिक कार्रवाई करते हुए रेड लाइट एरिया में सघन छापेमारी की। इस अभियान में चार नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और दो महिला दलालों को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
sitamadhi minor exploitation human trafficking raid rescue operation
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतामढ़ी जिले में मानव तस्करी और नाबालिग शोषण के खिलाफ प्रशासन ने रेड लाइट एरिया में सघन छापेमारी की। यह अभियान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), नई दिल्ली के निर्देश के तहत चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के आदेश पर नगर थाना क्षेत्र के वोहा टोला में दिल्ली से आई रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई दलाल भागने में सफल रहे। लगभग दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने कई कमरों की गहन तलाशी ली।
Trending Videos


रेस्क्यू फाउंडेशन के जांच पदाधिकारी अक्षय पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों से जबरन अवैध कार्य कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया और तत्काल छापेमारी की रणनीति बनाई गई। इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री और कंडोम के कई पैकेट भी बरामद किए गए, जो संगठित अवैध गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अभियान में महिला थाना की थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज, एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक कृष्ण नंद झा, नगर थाना के एसआई सी.बी. शुक्ला, सदर की सीडीपीओ कामिनी कुमारी और अन्य पुलिस बल एवं महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली

सभी रेस्क्यू की गई बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर भेजकर उनकी काउंसलिंग और मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार महिला दलालों से महिला थाना में पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के शोषण से जुड़े किसी भी नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed