{"_id":"694186e2857a5e8b0a0bf0cd","slug":"violent-clash-at-ludhiana-central-jail-superintendent-attacked-seriously-injured-ludhiana-news-c-16-1-pkl1066-899088-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों हिंसक झड़प, सुपरिंटेंडेंट पर हमला, स्थिति तनावपूर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों हिंसक झड़प, सुपरिंटेंडेंट पर हमला, स्थिति तनावपूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:34 AM IST
सार
पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। गुस्साए कैदियों ने जेल सुपरिंटेंडेंट पर भी हमला कर घायल कर दिया। जेल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
विज्ञापन
लुधियाना सेंट्रल जेल में बवाल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिससे जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की लेकिन गुस्साए कैदियों ने पुलिस अधिकारियों पर भी हमला कर दिया। इस हमले में सेंट्रल जेल के सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर में चोट आई जिसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर हवालाती और कैदियों के दो गुटों के बीच बहस के बाद स्थिति हिंसक हो गई। गुटों के बीच हुई इस झड़प ने देखते ही देखते बेकाबू रूप ले लिया जिससे पूरे जेल परिसर में तनाव फैल गया। जेल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया लेकिन जैसे ही वे मौके पर पहुंचे कैदियों के एक गुट ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई अधिकारी घायल हुए जबकि अन्य अधिकारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
लगातार बजते रहे सायरन
घटना के बाद जेल के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेल से लगातार सायरन की आवाजें आ रही थीं और पुलिस अधिकारियों के वाहन जेल के आसपास देखे गए। एंबुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। हालांकि, अभी तक जेल प्रशासन और पुलिस ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन पुलिस प्रशासन का दावा है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर हवालाती और कैदियों के दो गुटों के बीच बहस के बाद स्थिति हिंसक हो गई। गुटों के बीच हुई इस झड़प ने देखते ही देखते बेकाबू रूप ले लिया जिससे पूरे जेल परिसर में तनाव फैल गया। जेल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया लेकिन जैसे ही वे मौके पर पहुंचे कैदियों के एक गुट ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई अधिकारी घायल हुए जबकि अन्य अधिकारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार बजते रहे सायरन
घटना के बाद जेल के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेल से लगातार सायरन की आवाजें आ रही थीं और पुलिस अधिकारियों के वाहन जेल के आसपास देखे गए। एंबुलेंस और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। हालांकि, अभी तक जेल प्रशासन और पुलिस ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन पुलिस प्रशासन का दावा है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।