सब्सक्राइब करें

Live

Punjab: जिला व पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर, भाजपा पीछे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 17 Dec 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

पंजाब की 2838 पंचायत समिति और 347 जिला परिषद की सीटों के लिए रविवार को बैलेट पेपर से मतदान हुआ था। मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग, मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आई थीं। आज चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। पढ़ें सभी अपडेट...

Results of district and panchayat committee elections today counting of votes at 154 centers live update
मोगा में मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा - फोटो : संवाद
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:26 PM, 17-Dec-2025

हलवारा में कांग्रेस जीती

हलवारा ब्लाॅक समिति चुनाव में कांग्रेस जीत गई है।
12:58 PM, 17-Dec-2025

जगरांव में आम आदमी पार्टी का खाता खुला

जगरांव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। ब्लॉक समिति में परमिंदर सिंह हठूर 191 वोट से जीत गए हैं। 
12:21 PM, 17-Dec-2025

पठानकोट में कांग्रेस और आप में कांटे की टक्कर

पठानकोट में पहले चरण में हुई जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही है। कुछ जगह पर दोनों पार्टियों ने 5-5 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। बसपा और आजाद पार्टी का अभी तक खाता ही नहीं खुला है।
12:15 PM, 17-Dec-2025

मोगा के चोटियों कला से कांग्रेस की पवनदीप कौर जीती

मोगा में पंचायत  समिति चुनाव में कांग्रेस की पवनदीप कौर ने चोटियों कला से 157 वोट से जीत हासिल की।
12:12 PM, 17-Dec-2025

फिरोजपुर के बजीदपुर में गैंगस्टर से समाजसेवी बने सेखों की पत्नी आगे 

फिरोजपुर के ऐतिहासिक गांव बजीदपुर से जिला परिषद के चुनाव लड़ रही गैंगस्टर से समाजसेवी बने गुरप्रीत सिंह सेखों की पत्नी ने कहा कि उन्हें लोगों ने वोटें डाली हैं। वह लीड कर रही है। शाम तक जिला प्रशासन घोषणा कर देगा। अब हम घर जा रहें हैं।
11:22 AM, 17-Dec-2025

फगवाड़ा ब्लाक समिति चुनाव में जोन 2 रिहाना जट्टां से आप को जीत

फगवाड़ा ब्लाक समिति चुनाव में जोन 2 रिहाना जट्टां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देस राज ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार अमरजीत कुमार को 15 वोटों से हराया। देस राज को कुल 717 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस के अमरजीत कुमार को 702 वोट मिले। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बलविंदर राम को 489, भाजपा के केवल कृष्ण को मात्र 53 वोट से संतोष करना पड़ा। 5 वोट नोटा को पड़े जबकि 43 वोट रद्द हो गए । इस जोन में कुल 2009 वोट डाले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:18 AM, 17-Dec-2025

दौलतपुरा पंचायत समिति में अकाली दल को जीत

मोगा में पंचायत समिति चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है। दौलतपुरा पंचायत समिति में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरुदर्शन सिंह ढिल्लों 34 वोट से जीते हैं। पहले उन्हें 9 वोट से जीत मिली थी बाद में एसडीएम के मौजूदगी में रिकाउंटिंग की गई, जिसमें जीत का अंतर बढ़कर 34 हो गया।

10:37 AM, 17-Dec-2025

फिरोजपुर के ब्लाक घल्लखुर्द से शिअद बादल को जीत

ब्लाक घल्लखुर्द से शिअद बादल का उम्मीदवार रामपाल, मुदकी के लक्खा सिंह वाला से आप उम्मीदवार और जोन रूनके वाला से ब्लाक समिति का चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। 
10:35 AM, 17-Dec-2025

सिधवां बेट ब्लॉक समिति सीट पर कांग्रेस जीती

कांग्रेस के निर्मल सिंह ने सिधवां बेट ब्लॉक समिति सीट से 190 वोटों से जीत हासिल की। सलेमपुर सीट से विधायक मनप्रीत सिंह अयाली की निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप कौर थिंद ने 181 वोटों से जीत दर्ज की। भुंदडी  सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पाल कौर ने 20 वोटों से जीत हासिल की।
10:04 AM, 17-Dec-2025

ममदोट के गांव मोहनके उताड़ से कांग्रेस जीती

फिरोजपुर के ब्लाक ममदोट के गांव मोहनके उताड़ से कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत सिंह विजेता बने हैं।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed