सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Harvard Business Review: Responsible Use of AI, Quantum Computing and Blockchain Key to Ethical Tech Future

Harvard Business Review: तकनीक का सही इस्तेमाल करना सीखें, लेकिन इसके संभावित जोखिमों पर ध्यान देना भी जरूरी

रीड ब्लैकमैन, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 11:55 AM IST
सार

Harvard Business Review: आज के तेजी से बदलते समय में यह जानना बहुत जरूरी है कि तकनीक कैसे काम करती है और उससे जुड़ी नैतिक चुनौतियां क्या है? यहां एक्सपर्ट द्वारा कुछ ऐसी बाते बताई गई हैं जो आपको तकनीक और नवाचार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में मदद करेंगी।
 

विज्ञापन
Harvard Business Review: Responsible Use of AI, Quantum Computing and Blockchain Key to Ethical Tech Future
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Harvard Business Review: आज का दौर तेजी से विकसित होती तकनीकों और नवाचारों का है। जहां नई प्रौद्योगिकियां हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनती जा रही हैं। युवा पीढ़ी इन तकनीकों को तेजी से अपना रही है और इनके जरिये समाज में सकारात्मक बदलाव भी संभव हो रहे हैं। हालांकि, तकनीकी प्रगति के साथ नई चुनौतियां भी उभर रही हैं।

Trending Videos


जेनरेटिव एआई क्वांटम कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन जैसी तकनीकें जहां अपार संभावनाएं देती हैं, वहीं इनके गलत उपयोग से सामाजिक, नैतिक और सुरक्षा संबंधी जोखिम भी बढ़ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम इन उभरती प्रौद्योगिकियों की जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों के साथ अपनाएं, ताकि एक ऐसा भविष्य बन सके जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशिक्षण है जरूरी

किसी भी नई तकनीक का सही उपयोग तभी संभव है, जब उसे अच्छी तरह समझा जाए। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि तकनीक कैसे काम करती है और उससे जुड़ी नैतिक चुनौतियां क्या है? इनकी पहचान होने पर ही प्रभावी डिजिटल नैतिक जोखिम रणनीति बनाई जा सकती है। इसके साथ ही तकनीकी ज्ञान के अलावा सभी संबंधित लोगों के बीच सही समझ भी आवश्यक है, जिसे शिक्षा, प्रशिक्षण कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से विकसित किया जा सकता है।

केवल नियम काफी नहीं

आज के युवाओं और संगठनों को नैतिकता की मजबूत संस्कृति अपनानी चाहिए। केवल नियम जानना काफी नहीं, बल्कि सोच और दृष्टिकोण में बदलाव भी जरूरी है। उभरती तकनीकों से जुड़ी नैतिक चुनौतियां तकनीकी से अधिक नेतृत्व और निर्णय से जुड़ी होती हैं इसलिए जिम्मेदार नेतृत्व और स्पष्ट मूल्यों के साथ ही तकनीक का उपयोग समाज के हित में किया जा सकता है।

स्पष्ट लक्ष्य और रणनीति

किसी भी प्रभावी रणनीति की शुरुआत संभावित नैतिक चुनौतियों और जोखिमों के विश्लेषण से होती है, ताकि उनसे बचाव के उपाय तय किए जा सके। यह रणनीति केवल तकनीकी समाधान तक सीमित न होकर नैतिक प्रभावों और जिम्मेदार नेतृत्व पर आधारित होनी चाहिए। सक्रिय दृष्टिकोण के तहत विश्लेषण के बाद स्पष्ट लक्ष्यों के साथ व्यावहारिक रणनीति बनाई जाती है और उसके सामाजिक व संगठनात्मक प्रभावों का आकलन किया जाता है। इस कार्य में प्रौद्योगिकी, परामर्श और साइबर सुरक्षा के अनुभवी पेशेवरों की मदद ली जा सकती है।

जिम्मेदारियों की स्पष्टता

यदि आप एक पेशेवर हैं, तो नई तकनीकों को अपनाते समय उन्हें मौजूदा वर्कफ्लो के साथ सही तरीके से जोड़ना जरूरी है। इसके लिए अपने विभाग स्वयं और सहकर्मियों की भूमिकाओं व जिम्मेदारियों को स्पष्ट रूप में तय करें। जब आप नए वर्कफ्लो और कंप्यूटर या तकनीक को साथ में लागू करें, तो यह ध्यान रखें कि तकनीक और मानवी कार्यप्रणाली के बीच संतुलन बना रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed