सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   SHRESHTA NETS 2026 Admit Cards Out at exams.nta.nic.in/shreshta/; Download link here

SHRESHTA NETS 2026: श्रेष्ठा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 21 दिसंबर को होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 02:45 PM IST
सार

SHRESHTA NETS Admit Cards: एनटीए ने श्रेष्ठा (एनईटीएस)-2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 21 दिसंबर, 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देश भर में स्थित 106 केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
SHRESHTA NETS 2026 Admit Cards Out at exams.nta.nic.in/shreshta/; Download link here
Admit Card - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SHRESHTA NETS 2026 Admit Cards: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने श्रेष्ठा (एनईटीएस)-2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 21 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/shreshta/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos


परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, क्योंकि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था इसे डाक द्वारा नहीं भेजेगी। एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है। एनटीए ने यह भी सलाह दी है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न करें और इसे किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


एनटीए के अनुसार, पात्रता शर्तों की पूर्ति के अधीन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड अस्थायी रूप से जारी किया जाता है। हालांकि, एडमिट कार्ड जारी होने का अर्थ पात्रता की स्वीकृति नहीं है। एनटीए प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में पात्रता की गहन जांच करेगा।

21 दिसंबर को होगी परीक्षा

यह परीक्षा 21 दिसंबर, 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक देश भर में स्थित 106 केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई या उसमें दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011 40759000 या 011 69227700 पर कॉल कर सकते हैं या shreshta@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से एनटीए वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ और https://exams.nta.nic.in/shreshta/ पर जाएं।

सरकार ने मेधावी अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों को देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा) नामक एक नई योजना को मंजूरी दी है। उम्मीद है कि इस योजना के तहत हर साल कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए लगभग 3,000 छात्रों का चयन किया जाएगा।

cलक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठा) का उद्देश्य निम्नलिखित है: 
  • सरकार की विकास पहलों की पहुंच बढ़ाने के लिए।
  • शिक्षा क्षेत्र में सेवा से वंचित अनुसूचित जाति (एससी) बहुल क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों के साथ सहयोग करके इस अंतर को पाटना।
  • अनुसूचित जातियों (एससी) के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करना।
  • प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना ताकि वे भविष्य के अवसरों का पता लगा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed