सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IGNOU January 2026 Admission begins for ODL programmes; Apply by January 31

IGNOU January Admission 2026: ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 31 जनवरी तक आवेदन का मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 12:24 PM IST
सार

IGNOU January 2026 Admission: इग्नू ने जनवरी 2026 सत्र के लिए ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक अपना फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को DEB ID बनानी होगी।
 

विज्ञापन
IGNOU January 2026 Admission begins for ODL programmes; Apply by January 31
IGNOU, इग्नू - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IGNOU January Admission 2026: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर स्थित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इग्नू के जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 31 जनवरी को बंद हो जाएगी। 

Trending Videos

आवेदकों को बनानी होगी DEB ID

आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले, आवेदकों को अपना स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण (APAAR ID) तैयार रखने की सलाह दी जाती है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “इग्नू में जनवरी 2026 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को DEB ID बनानी होगी, क्योंकि आवेदन जमा करने के लिए यह अनिवार्य है।”

इग्नू में जनवरी 2026 में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र और लागू श्रेणी प्रमाण पत्रों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की प्रतियों के साथ एक स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर (प्रत्येक 100 kb से कम) अपलोड करने की आवश्यकता है।

प्रवेश की पुष्टि होने के बाद यदि रद्द करने का अनुरोध किया जाता है, तो कार्यक्रम शुल्क का 15%, या अधिकतम 2,000 रुपये, वापसी राशि से काट लिया जाएगा। प्रवेश की तिथि से 60 दिनों के बाद शुल्क राशि वापस नहीं की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन कार्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

इग्नू प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बीकॉम, बीबीए, बीए, बीएससी, एमबीए, एमएससी, एमसीए, एमए, एमकॉम, एमफिल और पीएचडी जैसे ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है ।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पात्र छात्र प्रवेश की पुष्टि होने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार की छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जनवरी सत्र में दाखिले के लिए आवेदन कैसे करें?

जनवरी सत्र 2026 के लिए इग्नू में प्रवेश हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें और IGNOU 2026 आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
  • इग्नू में दाखिले के लिए अप्रतिदेय प्रवेश शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक प्रिंटआउट कॉपी ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed