सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET PG Counselling 2025 Round 2 Seat Allotment Result out at mcc.nic.in; Report till December 25

NEET PG 2025 Seat Allotment: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट आवंटन परिणाम जारी, 25 दिसंबर तक करें रिपोर्ट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 11:02 AM IST
सार

NEET PG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इस राउंड में सीट पाने वाले उम्मीदवारों के लिए 17 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रिपोर्टिंग की अवधि तय की गई है। दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद तीसरे राउंड (Round-3) की काउंसलिंग कराई जाएगी।
 

विज्ञापन
NEET PG Counselling 2025 Round 2 Seat Allotment Result out at mcc.nic.in; Report till December 25
NEET PG Counselling 2025 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG Counselling Seat Allotment Result 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परिणाम मेरिट लिस्ट के रूप में प्रकाशित किया गया है, जिसे उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Trending Videos


जिन अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटित हुई है, उन्हें तय समय सीमा के भीतर संबंधित मेडिकल कॉलेज या संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन तारीखों के बीच करनी होगी रिपोर्टिंग

राउंड-2 में सीट पाने वाले उम्मीदवारों के लिए 17 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रिपोर्टिंग की अवधि तय की गई है। इस दौरान छात्रों को अपने अलॉट किए गए संस्थान में जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि रिपोर्टिंग के समय सभी जरूरी दस्तावेज उनके पास हों, ताकि दस्तावेजों का सत्यापन बिना किसी परेशानी के किया जा सके।

चार चरणों में पूरी होगी नीट पीजी काउंसलिंग

नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया कुल चार राउंड में आयोजित की जा रही है। दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद तीसरे राउंड (Round-3) की काउंसलिंग कराई जाएगी और इसके बाद स्ट्रे राउंड के माध्यम से बची हुई सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। इन आगामी चरणों की संशोधित तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

एड की गई सीटों के बाद बढ़ी कुल संख्या

नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए एमडी, एमएस और डीएनबी कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। हाल ही में दाखिले के लिए पहले 2620 सीटें जोड़ी गई थीं, इसके बाद 135 अतिरिक्त सीटें और एड की गईं। इन सभी को मिलाकर अब प्रवेश के लिए उपलब्ध कुल सीटों की संख्या 32,215 हो गई है।

ऐसे चेक करें राउंड-2 अलॉटमेंट रिजल्ट

नीट पीजी राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद नीट पीजी सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Current Events में दिए गए रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ खुलते ही आप अपना राउंड-2 अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed