CLAT 2026 Result: क्लैट परीक्षा के नतीजे घोषित, यूजी में 112.75 और पीजी में 104.25 रहा टॉप स्कोर
CLAT 2026 Result OUT: सीएनएलयू ने क्लैट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। क्लैट 2026 परीक्षा के लिए कुल करीब 92,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। यूजी का टॉप स्कोर 112.75 और पीजी का 104.25 रहा।
विस्तार
CLAT 2026 Result: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (Consortium of National Law Universities) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में बनाए गए 126 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा के जरिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) और अन्य लॉ कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
क्लैट परीक्षा कितने लोगों ने दी?
क्लैट 2026 परीक्षा के लिए कुल करीब 92,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से-
- यूजी कोर्स के लिए 75,009 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए
- जबकि पीजी कोर्स के लिए 17,335 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी
रिजल्ट की प्रक्रिया
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा के बाद प्राप्त अंकों की 14 और 15 दिसंबर 2025 को गणना और सत्यापन किया गया। इसके बाद तैयार किए गए परिणाम को 16 दिसंबर 2025 को CNLUs के गवर्निंग बॉडी के सामने मंजूरी के लिए रखा गया। मंजूरी मिलने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
परीक्षा पैटर्न और मूल्यांकन
क्लैट 2026 की यूजी परीक्षा में कुल 5 सेक्शन थे, जिनमें 120 प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि, इनमें से एक प्रश्न को हटा दिया गया, जिसके बाद अंतिम मूल्यांकन 119 अंकों के आधार पर किया गया।
वहीं, पीजी परीक्षा में भी कुल 120 प्रश्न शामिल थे। अंतिम आंसर की में कुछ छोटे बदलाव किए गए और पीजी परीक्षा का मूल्यांकन भी 119 अंकों के आधार पर ही किया गया।
क्लैट परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक कितने रहे?
क्लैट 2026 में यूजी कैटेगरी में सबसे अधिक अंक 112.75 रहे, जबकि पीजी कैटेगरी में उच्चतम स्कोर 104.25 अंक दर्ज किया गया
उपस्थिति और जेंडर डेटा
कंसोर्टियम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार परीक्षा में कुल करीब 96 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जो उम्मीदवारों की मजबूत भागीदारी को दर्शाती है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में लगभग 57 प्रतिशत महिलाएं थीं, जबकि 43 प्रतिशत पुरुष उम्मीदवार रहे।
इसके अलावा, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी क्लैट 2026 परीक्षा में भाग लिया। आधिकारिक दस्तावेज में जेंडर और परीक्षा शहर के अनुसार प्रदर्शन का विवरण भी साझा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से उम्मीदवारों का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा।
How to Check CLAT 2026 Result: क्लैट का रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद क्लैट 2026 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- जरूरी जानकारी सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपका क्लैट 2026 रिजल्ट दिखाई देगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।