{"_id":"6942666c4677c4f27600e3b0","slug":"cbse-class-12-biology-7-smart-strategies-to-score-top-marks-2025-12-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CBSE 12th Biology Exam: बाइलॉजी में लाने है अच्छे मार्क्स? टॉप स्कोर के लिए अपनाएं ये सात स्मार्ट स्ट्रैटेजी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CBSE 12th Biology Exam: बाइलॉजी में लाने है अच्छे मार्क्स? टॉप स्कोर के लिए अपनाएं ये सात स्मार्ट स्ट्रैटेजी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:04 PM IST
सार
CBSE Class 12 Biology Exam 2025: जीव विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें सिर्फ रटना ही काफी नहीं है, बल्कि चीजों को समझना भी बहुत जरूरी है। इसमें अच्छे अंक पाने के लिए घंटों पढ़ाई करने की बजाय स्मार्ट और योजना बनाकर पढ़ना ज्यादा असरदार होता है।
विज्ञापन
1 of 8
CBSE Board
- फोटो : Official Website
Link Copied
CBSE Class 12 Biology Exam: कक्षा 12वीं की जीव विज्ञान की परीक्षा सिर्फ अच्छे नंबर पाने तक ही सीमित नहीं होती। यह परीक्षा भविष्य में मेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी और लाइफ साइंस पढ़ाई के लिए भी मदद करती है। यही वजह है कि इस विषय में बेहतर स्कोर करने के लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि प्लान और नियमित पढ़ाई भी जरूरी होती है। अगर आप CBSE Biology 2026 में 90 या उससे ज्यादा अंक लाने का लक्ष्य रखते हैं, तो नीचे बताई गई रणनीतियां आपकी तैयारी को आसान और ज्यादा असरदार बना सकती हैं।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12 की जीव विज्ञान की परीक्षा 27 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। छात्रों की तैयारी में मदद के लिए बोर्ड ने जीव विज्ञान का सैंपल पेपर भी जारी किया है।
सैंपल पेपर के अनुसार, परीक्षा में कुल 33 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्नपत्र को 5 खंडों में बांटा गया है:
खंड क: 16 प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक के
खंड ख: 5 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक के
खंड ग: 7 प्रश्न, प्रत्येक 3 अंक के
खंड घ: 2 केस स्टडी वाले प्रश्न, प्रत्येक 4 अंक के
खंड उ: 3 प्रश्न, प्रत्येक 5 अंक के
Trending Videos
2 of 8
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
1. NCERT को बनाएं अपनी सबसे बड़ी ताकत
CBSE बोर्ड परीक्षा का पूरा आधार NCERT किताब पर टिका होता है। प्रश्नों की भाषा, परिभाषाएं और उदाहरण अक्सर शब्दशः किताब से ही पूछे जाते हैं। इसलिए हर अध्याय को लाइन-दर-लाइन पढ़ना जरूरी है। बॉक्स, टेबल, इनटेक्स्ट प्रश्न और चित्रों को हल्के में न लें, क्योंकि यहीं से सीधे नंबर मिलते हैं। NCERT पर मजबूत पकड़ आधी जीत मानी जाती है।
जीव विज्ञान में डायग्राम केवल समझाने के लिए नहीं, बल्कि अंक दिलाने का अहम जरिया होते हैं। साफ, सही और अच्छे लेबल वाले चित्र परीक्षक पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। हार्ट, किडनी, मानव आंख, डीएनए, फूल और सेल जैसे टॉपिक्स के डायग्राम का रोज अभ्यास करें, ताकि परीक्षा में समय भी बचे और अंक भी पक्के हों।
4 of 8
- फोटो : freepik
3. लंबे नोट्स नहीं, स्मार्ट और शॉर्ट नोट्स बनाएं
पूरा सिलेबस दोहराने के लिए मोटी कॉपियां बनाना जरूरी नहीं है। बेहतर होगा कि आप हर चैप्टर के छोटे, पॉइंट-वाइज नोट्स तैयार करें, जिनमें कीवर्ड्स, प्रक्रियाएं, फ्लोचार्ट और महत्वपूर्ण बिंदु हों। ये नोट्स अंतिम समय के रिवीजन में बेहद काम आते हैं और पूरे सिलेबस को जल्दी दोहराने में मदद करते हैं।
4. पुराने प्रश्न पत्रों से समझें परीक्षा का ट्रेंड
पिछले 5 वर्षों के प्रश्नों को हल करें। प्रश्न पत्र और सैंपल पेपर हल करने से परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की प्रकृति और बार-बार पूछे जाने वाले टॉपिक्स की स्पष्ट समझ मिलती है। इससे यह भी पता चलता है कि किस चैप्टर से कितने और किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, जिससे आपकी पढ़ाई ज्यादा फोकस्ड हो जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।