{"_id":"69420b988ab1f78e660165cd","slug":"heartbreaking-incident-at-parasia-civil-hospital-signs-of-flushing-alive-newborn-into-commode-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3743409-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमोड में हत्या: बच्चे को जिंदा ही किया गया था फ्लश, फेफड़ों में मिला पानी, पीएम रिपोर्ट में खुले राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमोड में हत्या: बच्चे को जिंदा ही किया गया था फ्लश, फेफड़ों में मिला पानी, पीएम रिपोर्ट में खुले राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 02:47 PM IST
सार
परासिया सिविल अस्पताल के शौचालय में मिले नवजात शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत फेफड़ों में पानी भरने से हुई। इससे जिंदा अवस्था में फ्लश किए जाने की आशंका है। पुलिस ओपीडी रिकार्ड, सीसीटीवी और एक संदिग्ध महिला की जांच कर रही है।
विज्ञापन
जांच करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिविल अस्पताल परासिया के शौचालय के कमोड में मिले नवजात के शव के मामले में मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार नवजात बच्ची की मौत फेफड़ों में पानी भरने से हुई है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि बच्ची को जिंदा अवस्था में ही कमोड में फ्लश किया गया।
मंगलवार को डॉ. शशि अतुलकर और डॉ. सुधांशु मानेकर की दो सदस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पीएम के दौरान बच्ची के शव के साथ गर्भनाल जुड़ी हुई पाई गई। फेफड़ों और पेट में पानी की मौजूदगी से यह स्पष्ट हो गया कि नवजात ने पानी में सांस ली और डूबने से उसकी मौत हुई।
यह सनसनीखेज मामला सोमवार को उस समय सामने आया, जब अस्पताल के शौचालय का कमोड चोक हो गया। सफाईकर्मी ने कमोड के भीतर नवजात का सिर देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद कमोड से शव को बाहर निकाला जा सका। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवजात की मौत सोमवार दोपहर में ही हो गई थी।
ये भी पढ़ें- CM ने रखा आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य का संकल्प, बोले- लाल सलाम को आखिरी सलाम
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सोमवार को सिविल अस्पताल की ओपीडी में आई गर्भवती महिलाओं में से ही किसी एक ने अस्पताल परिसर में बच्ची को जन्म दिया था। ओपीडी रिकार्ड के अनुसार 15 गर्भवती महिलाओं में से 14 की पहचान कर ली गई है, जबकि एक महिला पुलिस जांच के दायरे में है।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही ओपीडी रजिस्टर, महिला मरीजों के मेडिकल रिकार्ड और ड्यूटी स्टाफ की जानकारी का मिलान किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। यह हादसा है या साजिश, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।
अब तक की जांच में सामने आए तथ्य
Trending Videos
मंगलवार को डॉ. शशि अतुलकर और डॉ. सुधांशु मानेकर की दो सदस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पीएम के दौरान बच्ची के शव के साथ गर्भनाल जुड़ी हुई पाई गई। फेफड़ों और पेट में पानी की मौजूदगी से यह स्पष्ट हो गया कि नवजात ने पानी में सांस ली और डूबने से उसकी मौत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सनसनीखेज मामला सोमवार को उस समय सामने आया, जब अस्पताल के शौचालय का कमोड चोक हो गया। सफाईकर्मी ने कमोड के भीतर नवजात का सिर देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद कमोड से शव को बाहर निकाला जा सका। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवजात की मौत सोमवार दोपहर में ही हो गई थी।
ये भी पढ़ें- CM ने रखा आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य का संकल्प, बोले- लाल सलाम को आखिरी सलाम
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सोमवार को सिविल अस्पताल की ओपीडी में आई गर्भवती महिलाओं में से ही किसी एक ने अस्पताल परिसर में बच्ची को जन्म दिया था। ओपीडी रिकार्ड के अनुसार 15 गर्भवती महिलाओं में से 14 की पहचान कर ली गई है, जबकि एक महिला पुलिस जांच के दायरे में है।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही ओपीडी रजिस्टर, महिला मरीजों के मेडिकल रिकार्ड और ड्यूटी स्टाफ की जानकारी का मिलान किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। यह हादसा है या साजिश, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।
अब तक की जांच में सामने आए तथ्य
- कमोड में फंसी हालत में मिला नवजात का शव
- पीएम रिपोर्ट में फेफड़ों और पेट में पानी मिलने की पुष्टि
- शव के साथ गर्भनाल जुड़ी हुई पाई गई
- जीवित अवस्था में कमोड में गिरने और फ्लश होने के संकेत
- सोमवार दोपहर को हुई मौत
- ओपीडी में आई 15 गर्भवती महिलाओं में से 14 की पहचान
- एक महिला पर संदेह, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
- पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की

कमेंट
कमेंट X