{"_id":"69423366479d95f30f0edc6c","slug":"mp-news-an-army-soldier-from-singrauli-went-missing-while-leaving-home-for-duty-the-regiment-reported-that-the-soldiers-belongings-had-arrived-but-the-soldier-was-missing-singrauli-news-c-1-1-noi1336-3743424-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कहां गया सेना का जवान? ड्यूटी पर लौटने के लिए बनारस से पकड़ी थी फ्लाइट; दिल्ली पहुंचा सिर्फ सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कहां गया सेना का जवान? ड्यूटी पर लौटने के लिए बनारस से पकड़ी थी फ्लाइट; दिल्ली पहुंचा सिर्फ सामान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: सिंगरौली ब्यूरो
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:46 AM IST
सार
सिंगरौली जिले का भारतीय सेना का जवान शैलेश कुमार दुबे मणिपुर पोस्टिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन दिल्ली फ्लाइट में उसका सामान पहुंचा, जवान नहीं। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, परिजनों ने पुलिस से तलाश की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
जवान शैलेश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। सिंगरौली जिले का रहने वाला भारतीय सेवा का जवान अपने घर से ड्यूटी और पोस्टिंग पर तैनाती के लिए घर से तो निकला, लेकिन दिल्ली में रेजीमेंट के लोगों ने बताया कि जवान का सामान तो फ्लाइट में मिला परंतु जवान दिल्ली नहीं पहुंचा। परिवार और रेजिमेंट के लोगों की माने तो कल ही सेना के जवान का मणिपुर स्थित रेजिमेंट में पोस्टिंग का रिपोर्टिंग टाइम भी निर्धारित था। फोन भी आउट ऑफ रीच है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल लापता जवान की खोज खबर के लिए पुलिस से अपील भी की गई है।
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पचोर निवासी शैलेश कुमार दुबे, पिता जीवन प्रकाश दुबे जो कि वर्तमान में भारतीय सेना 4 महार रेजीमेंट में तैनात है। 14/12/2025 अपने बैढन स्थित घर से अपनी पोस्टिंग वाली जगह 4 महार रेजीमेंट मणिपुर के लिए रवाना हुआ था। परिजनों ने बताया कि जवान शैलेश की फ्लाइट वाराणसी से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 15 /12 /2025 की सुबह 7 बजे थी, जो किसी कारणवश कैंसिल हो गई। उसके बाद दूसरी फ्लाइट के लिए सुबह 9 बजे दिल्ली रवाना होने की जानकारी प्राप्त हुई। दिल्ली फ्लाइट पहुंची तो रेजिमेंट द्वारा परिजनों को बताया गया कि जवान का सामान जरूर पहुंचा है, लेकिन जवान फ्लाइट से नहीं आया। अब 24 घंटे बीतने के बाद भी जवान का कोई पता नहीं है। फोन भी आउट ऑफ रीच आ रहा है, ऐसे में परेशान परिजनों ने पुलिस से लापता जवान को ढूंढने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- 7वें माले से कूदने वाला था लॉ स्टूडेंट, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बचाई जान
रिपोर्टिंग टाइम पर पोस्टिंग रेजिमेंट नहीं पहुंचने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार सेना का जवान कहां गया? 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी लापता जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने पुलिस से लापता जवान की खोज खबर की गुहार लगाई है।
सिंगरौली जिले के बैढन कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि सेना का जवान बनारस से गुम हुआ है। कल शाम को परिजनों से बात हुई थी। अब तक लापता जवान शैलेश का कोई पता नहीं चल पाया है। जवान के परिजन वाराणसी गए हैं, वहां रिपोर्ट करेंगे। पुलिस लगातार संपर्क कर पता करने के तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पचोर निवासी शैलेश कुमार दुबे, पिता जीवन प्रकाश दुबे जो कि वर्तमान में भारतीय सेना 4 महार रेजीमेंट में तैनात है। 14/12/2025 अपने बैढन स्थित घर से अपनी पोस्टिंग वाली जगह 4 महार रेजीमेंट मणिपुर के लिए रवाना हुआ था। परिजनों ने बताया कि जवान शैलेश की फ्लाइट वाराणसी से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 15 /12 /2025 की सुबह 7 बजे थी, जो किसी कारणवश कैंसिल हो गई। उसके बाद दूसरी फ्लाइट के लिए सुबह 9 बजे दिल्ली रवाना होने की जानकारी प्राप्त हुई। दिल्ली फ्लाइट पहुंची तो रेजिमेंट द्वारा परिजनों को बताया गया कि जवान का सामान जरूर पहुंचा है, लेकिन जवान फ्लाइट से नहीं आया। अब 24 घंटे बीतने के बाद भी जवान का कोई पता नहीं है। फोन भी आउट ऑफ रीच आ रहा है, ऐसे में परेशान परिजनों ने पुलिस से लापता जवान को ढूंढने की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 7वें माले से कूदने वाला था लॉ स्टूडेंट, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बचाई जान
रिपोर्टिंग टाइम पर पोस्टिंग रेजिमेंट नहीं पहुंचने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार सेना का जवान कहां गया? 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी लापता जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने पुलिस से लापता जवान की खोज खबर की गुहार लगाई है।
सिंगरौली जिले के बैढन कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि सेना का जवान बनारस से गुम हुआ है। कल शाम को परिजनों से बात हुई थी। अब तक लापता जवान शैलेश का कोई पता नहीं चल पाया है। जवान के परिजन वाराणसी गए हैं, वहां रिपोर्ट करेंगे। पुलिस लगातार संपर्क कर पता करने के तलाश में जुटी हुई है।

कमेंट
कमेंट X