सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   Congress attacks Jogi on lathi charge on women Amit Jogi calls it a violation of human rights in Jagdalpur

जगदलपुर: प्रदर्शनकारी महिलाओं पर लाठीचार्ज को लेकर जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित जोगी ने बताया मानवाधिकर का

अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 17 Dec 2025 02:48 PM IST
सार

बस्तर की बेटियों पर किरंदुल में मंगलवार को हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा क्षोभ और आक्रोश व्यक्त किया है।

विज्ञापन
Congress attacks Jogi on lathi charge on women Amit Jogi calls it a violation of human rights in Jagdalpur
महिलाओं पर लाठीचार्ज को लेकर जोगी कांग्रेस की नाराजगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बस्तर की बेटियों पर किरंदुल में मंगलवार को हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा क्षोभ और आक्रोश व्यक्त किया है, यह घटना न केवल मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि सत्ता की संवेदनहीनता और कानून व्यवस्था प्रबंधन की घोर विफलता का चेहरा भी है, उन्होंने कहा शांतिपूर्ण रैली में टेलिंग डैम से विस्थापन, पुनर्वास, और पर्यावरणीय सुरक्षा जैसी संवैधानिक मांगों को लेकर एकत्र हुईं निहत्थी महिलाओं पर सशस्त्र पुरुष सुरक्षा गार्डों द्वारा किया गया। यह हमला राज्य सरकार की जन-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। मौके पर महिला पुलिस की अनुपस्थिति, पर्याप्त बल का अभाव और संवेदनशीलता की पूर्ण कमी इस घटना को और भी अधिक घृणित बनाती है उन्होंने कहा इस हमले में महिलाओं की साड़ियाँ-ब्लाउज फटे, उनकी चूड़ियाँ टूटीं और कई महिलाओं को गंभीर शारीरिक चोटें आई हैं, अमित जोगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक मौखिक माफी इस अत्याचार के लिए पर्याप्त नहीं है।

Trending Videos


जोगी कांग्रेस की मांगें
1. इस पूरे प्रकरण की न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तत्काल निष्पक्ष जाँच हो।
2. हमले में शामिल सभी सुरक्षा गार्डों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।
3. घायल महिलाओं के उपचार का पूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन करे और उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
4. टेलिंग डैम से विस्थापित लोगों की मूलभूत मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनका शीघ्र समाधान किया जाए।

जोगी ने कहा कि बस्तर डरने वाला नहीं है और न ही झुकने वाला है। मैं और हमारी पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बस्तर की जनता विशेषकर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे। यह संघर्ष रुकेगा नहीं, न्याय होकर रहेगा,संभागीय अध्यक्ष नवनीत चाँद ने कहा निहत्थी महिलाओं पर लाठीचार्ज सरकार के महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है, भाजपा सरकार गरीब, आदिवासी, महिलाओं की आवाज़ को दबाना चाहती है। लोकतांत्रिक तरीक़े से प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के साथ लाठीचार्ज महिला अन्याय और अत्याचार का जीता जागता प्रमाण है,  हम जनता से अपील करते हैं कि वे इस अमानवीय घटना के विरुद्ध आवाज बुलंद करें और न्याय की मांग के साथ हमारा साथ दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed