जगदलपुर: प्रदर्शनकारी महिलाओं पर लाठीचार्ज को लेकर जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित जोगी ने बताया मानवाधिकर का
बस्तर की बेटियों पर किरंदुल में मंगलवार को हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा क्षोभ और आक्रोश व्यक्त किया है।
विस्तार
बस्तर की बेटियों पर किरंदुल में मंगलवार को हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने गहरा क्षोभ और आक्रोश व्यक्त किया है, यह घटना न केवल मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि सत्ता की संवेदनहीनता और कानून व्यवस्था प्रबंधन की घोर विफलता का चेहरा भी है, उन्होंने कहा शांतिपूर्ण रैली में टेलिंग डैम से विस्थापन, पुनर्वास, और पर्यावरणीय सुरक्षा जैसी संवैधानिक मांगों को लेकर एकत्र हुईं निहत्थी महिलाओं पर सशस्त्र पुरुष सुरक्षा गार्डों द्वारा किया गया। यह हमला राज्य सरकार की जन-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। मौके पर महिला पुलिस की अनुपस्थिति, पर्याप्त बल का अभाव और संवेदनशीलता की पूर्ण कमी इस घटना को और भी अधिक घृणित बनाती है उन्होंने कहा इस हमले में महिलाओं की साड़ियाँ-ब्लाउज फटे, उनकी चूड़ियाँ टूटीं और कई महिलाओं को गंभीर शारीरिक चोटें आई हैं, अमित जोगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक मौखिक माफी इस अत्याचार के लिए पर्याप्त नहीं है।
जोगी कांग्रेस की मांगें
1. इस पूरे प्रकरण की न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तत्काल निष्पक्ष जाँच हो।
2. हमले में शामिल सभी सुरक्षा गार्डों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।
3. घायल महिलाओं के उपचार का पूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन करे और उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
4. टेलिंग डैम से विस्थापित लोगों की मूलभूत मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनका शीघ्र समाधान किया जाए।
जोगी ने कहा कि बस्तर डरने वाला नहीं है और न ही झुकने वाला है। मैं और हमारी पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), बस्तर की जनता विशेषकर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे। यह संघर्ष रुकेगा नहीं, न्याय होकर रहेगा,संभागीय अध्यक्ष नवनीत चाँद ने कहा निहत्थी महिलाओं पर लाठीचार्ज सरकार के महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है, भाजपा सरकार गरीब, आदिवासी, महिलाओं की आवाज़ को दबाना चाहती है। लोकतांत्रिक तरीक़े से प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के साथ लाठीचार्ज महिला अन्याय और अत्याचार का जीता जागता प्रमाण है, हम जनता से अपील करते हैं कि वे इस अमानवीय घटना के विरुद्ध आवाज बुलंद करें और न्याय की मांग के साथ हमारा साथ दें।