SAT Preparation: स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी अब और आसान, गूगल ने लॉन्च किए फ्री मॉक टेस्ट
Google: गूगल और प्रिंसटन रिव्यू के सहयोग से तैयार किए गए ये SAT मॉक टेस्ट पूरी लंबाई के हैं, ऑनलाइन उपलब्ध हैं, और छात्रों को घर बैठे अपनी तैयारी को बेहतर बनाने का मौका देते हैं।
विस्तार
SAT Preparation: गूगल ने स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) की तैयारी के लिए छात्रों के लिए खास मॉक टेस्ट्स लॉन्च किए हैं। इन टेस्ट्स को प्रिंसटन रिव्यू के सहयोग से बनाया गया है। ये पूरी लंबाई के अभ्यास टेस्ट हैं, जिन्हें आप जब चाहें ऑनलाइन दे सकते हैं और यह पूरी तरह से मुफ्त हैं।
गूगल ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर बताया कि Gemini App में SAT के लिए फुल-लेंथ, ऑन-डिमांड अभ्यास परीक्षाएं शुरू की गई हैं, और यह पूरी तरह से मुफ्त है। ये मॉक टेस्ट्स प्रिंसटन रिव्यू के साथ साझेदारी में तैयार किए गए हैं और गहनता से जांचे गए कंटेंट पर आधारित हैं। Gemini आपको तुरंत फीडबैक देगा, जिससे आप जान पाएंगे कि आपने कहाँ अच्छा प्रदर्शन किया और किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।
परीक्षा शुरू करने के लिए बस जेमिनी को कहें:
"मैं एक अभ्यास SAT परीक्षा देना चाहता/चाहती हूं।"
We’re launching full-length, on demand practice exams for standardized tests in @GeminiApp, starting with the SAT, available now at no cost.
— Google (@Google) January 21, 2026
Practice SATs are grounded in rigorously vetted content in partnership with @ThePrincetonRev, and Gemini will provide immediate feedback… pic.twitter.com/GmivPuBp7B
SAT की तैयारी अब और स्मार्ट
ये अभ्यास परीक्षण छात्रों को सिर्फ अभ्यास ही नहीं बल्कि वास्तविक परीक्षा जैसी सामग्री के साथ तैयारी करने में मदद करेंगे। इससे छात्र परीक्षा के दिन आने वाले सवालों से बेहतर तरीके से परिचित हो पाएंगे और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकेंगे।
जेमिनी में परीक्षा पूरी होने के बाद तुरंत फीडबैक मिलेगा। इसमें बताया जाएगा कि छात्र ने कहां अच्छा किया और किन हिस्सों में और मेहनत करनी है। इसके साथ ही, छात्र सही उत्तर की वजह भी जान सकते हैं और जेमिनी उनकी कमजोरियों के हिसाब से अध्ययन योजना बनाने में मदद करेगा। भविष्य में गूगल इन टेस्ट्स को और भी ज्यादा परीक्षाओं के लिए बढ़ाएगा।