{"_id":"6971ced22ced6be6fd0452db","slug":"appointment-orders-for-excise-sub-inspector-posts-cancelled-in-chhattisgarh-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्ती पर रोक: आबकारी उप निरीक्षक पदों पर नियुक्ति आदेश निरस्त, आदेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्ती पर रोक: आबकारी उप निरीक्षक पदों पर नियुक्ति आदेश निरस्त, आदेश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार
राज्य सरकार ने आबकारी विभाग में उप निरीक्षक पदों पर जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है और पहले से जारी नियुक्ति आदेश को रद्द कर दिया गया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने आबकारी विभाग में उप निरीक्षक पदों पर जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है और पहले से जारी नियुक्ति आदेश को रद्द कर दिया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा–2024 के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए जिन अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी, उनके नियुक्ति आदेश तकनीकी कारणों से निरस्त किए जा रहे हैं। हालांकि आदेश में इन कारणों का स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया है।
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में कुल 85 पदों के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयनित उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंडों की जांच, प्रमाण पत्रों का सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं नए साल की शुरुआत में पूरी की जानी थीं।
जारी आदेश
Trending Videos
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा–2024 के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक पद के लिए जिन अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी, उनके नियुक्ति आदेश तकनीकी कारणों से निरस्त किए जा रहे हैं। हालांकि आदेश में इन कारणों का स्पष्ट विवरण नहीं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में कुल 85 पदों के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयनित उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंडों की जांच, प्रमाण पत्रों का सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं नए साल की शुरुआत में पूरी की जानी थीं।
जारी आदेश