{"_id":"6971b569f7ad01694e07f1b2","slug":"new-electricity-rates-implemented-from-april-1st-public-hearings-will-be-held-in-four-cities-uttarakhand-news-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: प्रदेश में एक अप्रैल से नई बिजली दरें लागू करने का प्रस्ताव, 18 फरवरी से चार शहरों में जनसुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: प्रदेश में एक अप्रैल से नई बिजली दरें लागू करने का प्रस्ताव, 18 फरवरी से चार शहरों में जनसुनवाई
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश में एक अप्रैल से नई बिजली दरें लागू करने का प्रस्ताव है, जिसे लेकर चार शहरों में जनसुनवाई होगी। पिछले साल आयोग ने गढ़वाल मंडल में देहरादून व गोपेश्वर और कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर व लोहाघाट में सुनवाई की थी।
बिजली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में एक अप्रैल से लागू होने जा रही नई बिजली दरों के प्रस्ताव पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 18 फरवरी से प्रदेश में चार शहरों में जनसुनवाई करेगा। इनमें से दो शहर गढ़वाल और दो कुमाऊं मंडल के हैं। इसकी तिथियां तय की जा चुकी हैं।प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों ने इस बार कुल मिलाकर 18.50 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।
Trending Videos
इसमें यूपीसीएल ने 16.23 प्रतिशत, पिटकुल ने करीब तीन प्रतिशत का प्रस्ताव दिया है। पहली बार यूजेवीएनएल का टैरिफ प्रस्ताव माइनस 1.2 प्रतिशत है। नियामक आयोग ने इन सभी याचिकाओं पर उपभोक्ताओं व अन्य हितधारकों से सुझाव मांगे हैं जो कि 31 जनवरी तक दिए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, आयोग इस साल भी चार शहरों में जनसुनवाई करने जा रहा है। पिछले साल आयोग ने गढ़वाल मंडल में देहरादून व गोपेश्वर और कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर व लोहाघाट में सुनवाई की थी। इस बार गढ़वाल मंडल में देहरादून के साथ कर्णप्रयाग और कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर के साथ मुनस्यारी में जनसुनवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: अप्रैल में हो सकती है UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, पेपर लीक आरोपों की सीबीआई कर रही है जांच
इसमें कोई भी उपभोक्ता अपना सुझाव या आपत्ति आयोग के समक्ष दर्ज करा सकता है। नियामक आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि जनसुनवाई के बाद आयोग सभी तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए टैरिफ प्रस्ताव पर निर्णय लेगा। नई बिजली दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

कमेंट
कमेंट X