{"_id":"6971dab6f6e39068760223bb","slug":"three-people-died-in-kanker-road-accident-cg-news-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanker Accident News: कांकेर में भीषण सड़क हादसा; दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत, लगा लंबा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanker Accident News: कांकेर में भीषण सड़क हादसा; दो ट्रकों में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत, लगा लंबा जाम
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanker Road Accident News: कांकेर जिले के चारामा थाने क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार की सुबह करीब तीनबजे भीषण सड़क हादसा हुआ।
दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Kanker Road Accident News: कांकेर जिले के चारामा थाने क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार की सुबह करीब तीनबजे भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें तेज रफ्तार में आ रहे दो भारी ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रक सवार कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की शिनाख्त करने में लगी है।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। पुलिस की ओर से जेसीबी एवं अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी इसी जगह पर एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हुई थी, जिससे इस क्षेत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Trending Videos
हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई। पुलिस की ओर से जेसीबी एवं अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दो दिन पूर्व भी इसी जगह पर एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हुई थी, जिससे इस क्षेत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।