Pratapgarh News: जेल में बंद 13 किन्नरों में सात एचआईवी पॉजिटिव, सीएम कार्यालय से अलर्ट
जेल में बंद 13 किन्नरों में से सात की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को अलर्ट करते हुए दोबारा स्क्रीनिंग जांच कराए जाने का आदेश दिया है।
विस्तार
जेल में बंद 13 किन्नरों में से सात की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को अलर्ट करते हुए दोबारा स्क्रीनिंग जांच कराए जाने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक किन्नरों की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जेल प्रशासन को सौंपी जाएगी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर में रविवार को किन्नर के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। दिन भर हंगामा भी हुआ था। शाम को दोबारा दोनों गुटों में टकराव होने पर एसआई प्रशांत दुबे ने 13 किन्नरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद उनका चालान न्यायालय भेज दिया गया था। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
इसके बाद किन्नरों को अलग-अलग बैरक में रखने के लिए जेल प्रशासन माथापच्ची करता रहा। किन्नरों की जांच करने के लिए मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य टीम जिला कारागार पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने किन्नरों में से एक को पुरुष बताया। टीम ने एचआईवी रिपोर्ट के लिए सभी किन्नरों का ब्लड सैंपल लिया। उनमें से सात किन्नरों की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को अलर्ट करते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं, पॉजिटिव मिले किन्नरों के सैंपल की स्क्रीनिंग टेस्ट करने में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी रही। हालांकि रिपोर्ट देर शाम तक जारी नहीं की जा सकी थी। वहीं, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
किन्नरों के संपर्क में आए लोगों को जांच की सलाह
जेल में बंद किन्नरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य टीम ने पूर्व में उनके संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी है। इसके लिए जिला प्रशासन भी कार्ययोजना तैयार करने में लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व में किन्नरों के संपर्क में आए लोगों को जल्द चिह्नित किया जाएगा।
पुरुष किन्नर बना विवाद का कारण
स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा 13 किन्नरों में एक को पुरुष बताने पर विवाद छिड़ गया है। इनके पेशे को लेकर भी लोगों में चर्चा है। लोगों का कहना है कि कमाई के लिए पुरुष भी किन्नर बन रहे हैं।
तीन किन्नर वीडीआरएल पॉजिटिव
स्वास्थ्य महकमे के एक बड़े अधिकारी के अनुसार सात एचआईवी पॉजिटिव किन्नरों में से तीन की वीडीआरएल पॉजिटिव मिली है। चार किन्नर गैर प्रांत के भी चिह्नित किए गए हैं।
बोले अफसर
सात किन्नरों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव मिली है। स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही अंतिम परिणाम तक पहुंचा जा सकता है। सुरक्षा उपायों को लेकर जेल प्रशासन को सतर्क किया गया है। निगरानी के लिए स्वास्थ्य टीम भी जिला कारागार भेजी जा रही है। - डॉ. एएन प्रसाद, सीएमओ।
