सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Pratapgarh Accident: Bus collides with pickup truck carrying devotees going to Magh Mela

Pratapgarh Accident: माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं की पिकप को बस ने मारी टक्कर, 23 घायल, कोहरे के चलते हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 17 Jan 2026 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने जा रहे संत कबीर नगर जिले के श्रद्धालुओं की पिकप बस से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकप सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में 23 श्रद्धालु घायल हो गए। पिकप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। 

Pratapgarh Accident: Bus collides with pickup truck carrying devotees going to Magh Mela
हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हाल जानने अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार 23 श्रद्धालु घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी घायल श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया है। घने कोहरे के चलते हादसा हुआ है। सभी श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पर्व पर स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पिकप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। हादसा नगर कोतवाली के जोगापुर गांव के पास हुआ। मौके पर सीओ सिटी और नगर कोतवाल पहुंच गए हैं।  

Trending Videos


नगर कोतवाली के जोगापुर गांव के सामने हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकप और बस की टक्कर हो गई। हादसे में 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत राज और नगर कोतवाल सुभाष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है और कई श्रद्धालु गंभीर बताई जा रहे हैं। पिकअप में 37 श्रद्धालु सवार थे, हादसे में 23 से अधिक श्रद्धालु को चोट आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह सभी श्रद्धालु लोहरौली थाना साथा जिला संत कबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। सभी एक गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है यह सभी पिकअप सवार श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने के लिए प्रयागराज माघ मेला जा रहे थे। प्रतापगढ़ में बीती रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते बस ने पिकअप सवार को टक्कर मारी तो पिकअप पलट गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को सड़क से हटाकर प्रयागराज अयोध्या हाईवे का आवागमन सामान्य कराया।

हादसे में यह लोग हुए हैं घायल

हादसे में जो श्रद्धालु घायल हुए हैं उनमें संतराम (65) पुत्र पतिराज निवासी लोहरौली थाना सांथा जिला संतकबीर नगर, कर्मराज 50) पुत्र फेरू रामअंजोर (45) पुत्र संतराम, नरेश (50) पुत्र दयाराम, राम बहादुर यादव (58) पुत्र जगन्नाथ यादव, सुनीता (42) पत्नी गोरख, चंपा देवी (44) पत्नी कन्हैया, आशा देवी (32) पत्नी पुजारी, अंशिका (10) पुत्री भैयालाल, कमला देवी (70) पत्नी चुन्नीलाल, सुशीला देवी (55) पत्नी मुरारी लाल, आर्यन (5) पुत्र राजू, निवासी दुधारा संत कबीर नगर, मुरारी लाल (60) पुत्र मुक्तिनाथ, सुक्कू (75) पुत्र हरखू, रेशमा (60) पत्नी श्रीपथ, आदित्य (16) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी लौहरौली संत कबीर नगर, यशवंत प्रसाद (65) पुत्र अवदान,  राजू (32) पुत्र केदार, निवासी मिलान खुर्द थाना दुधारा संत कबीर नगर, मालती (39) पत्नी रामवृक्ष, अदावती (42) पुत्र लक्ष्मण, सोमवती (44) पत्नी राजेंद्र, कमलावती पत्नी (48) अदालती और कन्हैयालाल (50) पुत्र रामलाल लहरौली संत कबीर नगर शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed