{"_id":"69634261f32a80f4130411d5","slug":"body-of-a-young-man-living-at-his-maternal-grandparents-home-was-found-hanging-from-a-tree-in-the-forest-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : ननिहाल में रह रहे युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला, आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : ननिहाल में रह रहे युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला, आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:56 AM IST
विज्ञापन
सार
ननिहाल में रह रहे युवक का पेड़ से लटकता शव पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतरवाया पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया।
आत्महत्या।
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
ननिहाल में रह रहे युवक का पेड़ से लटकता शव पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतरवाया पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया।जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत चांदपुर निवासी अविनाश गौतम (18) पुत्र राकेश गौतम आसपुर देवसरा इलाके के उदई शाहपुर गांव निवासी अपने मामा सुनील के घर रहता था। शनिवार को वह इलाके में हाईस्कूल की प्री परीक्षा देकर घर लौटा था।
Trending Videos
रविवार को घर से करीब 400 मीटर दूर डीहवा जंगल में पेड़ से लटकता उसका शव देखा गया। सुबह उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी घर पर दी। पेड़ पर लटकते शव को देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी आसपुर देवसरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जो जगह-जगह से साक्ष्य संकलित करते दिखाई दी। मृतक की जेब से जहां उसका मोबाइल मिला है वहीं कान में सफेद रंग का ईयर बट लगा हुआ था। अखिलेश के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। वह बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था। एक भाई प्रशांत है, जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, जबकि एक बहन होने की बात भी बताई जा रही है। युवक की मौत से ननिहाल में कोहराम मचा है। भाई भी दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गया है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने युवक के आत्महत्या करने लेने की संभावना जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।